yrkkh written update 3rd December
yrkkh written update 30tn November

अभिरा और परनानी की कार को एक आदमी बचाने को कहेता है
30 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है। अभिरा और पर नानी दोनों लोग बच्चे को लेकर रास्ते से जा रहे होते हैं और कुछ दूर जाते ही एक आदमी आता है उनकी कार को रोकता है और मदद मांगता है तब ड्राइवर कार रोक देता है और वह बाहर से कहता है वह लोग मुझे मार देंगे मुझे बचा लीजिए फिर ड्राईवर कार का शीशा खोलने लगता है।अभिरा बोलती है की कार का शीशा मत बंद करिए तब तक वह आदमी ड्राइवर को मारता है और बेहोश करके बाहर खींच लेता है।

चार पांच गुंडे आकर बच्चे को छीन लेते है
और फिर चार-पांच आदमी और आ जाते हैं और अभिरा और नानी सा को कार से खीचने लगते हैं और बच्चे को छीन लेते हैं।नानी को बाहर धक्का देकर रोड पर गिरा देते हैं जिससे वह बेहोश हो जाते हैं और अभीर और बच्चे को दूसरी गाड़ी में बिठाकर लेकर जाने लगते हैं अभिरा देखती है कि आगे से वही अनजान लड़का अपनी कार से आ रहा होता है वह आवाज भी देती है लेकिन उसको सुनाई नहीं पड़ता है और वह सामने से निकल जाता है फिर अभिरा को भी कार के बाहर कर देते हैं।

अनजान लड़का परनानी को बेहोशी की हालत में घर लेके जाता है
और बच्चे को उसे छीन लेते हैं और गाड़ी लेकर भागने लगते हैं फिर अभिरा गिर जाती है और फिर उठती है और सोचती है कि मेरे बच्चे को मुझसे कोई छीन नहीं सकता और वहीं पर एक साइकिल होती है वह उसको चलती है और उनके पीछे-पीछे जाती है। इधर वही लड़का आगे जाता है तो देखा है कि वह नई बेहोश पड़ी हुई थी वह जाता है और उनको उठना है और अपनी कर में बिठाकर उनका घर लेकर जाता है जहां पर मनीष जी देखते हैं और तुरंत ही उसको बेड पे लिटा देते हैं।

ड्राईवर बताता है की अभिरा और बच्चे का किडनैप हो गया है
और उसे लड़के से पूछते हैं कि यह कैसे हुआ वह कहता है कि यह रास्ते पर बेहोश पड़ी हुई थी मनीष जी उसे लड़के को धन्यवाद बोलते हैं। इधर ड्राइवर घर पहुंचता है जैसे ही उसको देखते सभी शौक हो जाते हैं उसको खून निकल रहा था वह अरमान को बताता है कि कुछ लोग अभिरा को और बच्चे को किडनैप कर लिए हैं जैसे सभी लोग सुनते हैं हैरान हो जाते हैं तो कैसे हुआ वह कहता रास्ते में एक जंगल था वहीं पर कुछ लोग आकर किडनैप करके लेकर चले गए।

अरमान की मां अभिरा को ही गलत बोलने लगती है
इतना सुनते ही अरमान की मां अभिरा को बोलने लगते हैं कि उसी की वजह से सब हो रहा है । वह ना यह केश लड़ती और ना ही बाहर जाती ना ही यह सब होता तब क्यारा बोलती है कि या तो किसी के भी साथ हो सकता है। इसमें अभिरा भाभी की क्या गलती है। मां कुछ ना कुछ कहती रहेती हैं फिर अरमान गुस्से से बोलता है कि सभी चुप हो जाओ और तुम लोगों को बस अभिरा की बुराइयां ही दिखती हैं वह इतनी मुसीबत में है उसकी किसी को फिक्र नहीं कि उसको कैसे बचाया जाए।

अभिरा साइकल से गुंडों का पीछा करती है
इतना कहते ही अरमान और रोहित और घर के कुछ लोग साथ में निकाल लेते हैं। अभीर अपने बच्चों को ढूंढते हो उसी कंपनी पहुंच जाती है जहां पर उसका बच्चा गुंडे लेकर गए थे वहां जाती है और सभी काम करने वालों के साथ में काम करने लगती है और अपने बच्चों को देखते हैं कि मेरा बच्चा तो इस क्लाइंट के पति के हाथ में है जिसका वह कैसे लड़ी थी और वह हार गया था वह बच्चे को लेकर इधर-उधर घूम रहा होता है और कह रहा होता है

अभिरा देखती है की ये तो ज्योति का पति है इसने ऐसा किया
कि तेरी मां ने मेरी बच्ची चीनी अब मैं तुझको उसे छीन लूंगा फिर अबीर धीरे से अपने बच्चों के पास पहुंचती है ।और बच्चे को ले लेती है और यह देखा है कि अभिरा अपने बच्चे को ढूंढते हो उसी कंपनी पहुंच जाती है जहां पर उसका बच्चा गुंडे लेकर गए थे वहां जाती है और सभी काम करने वालों के साथ में काम करने लगती है और अपने बच्चे को देखती हैं कि मेरा बच्चा तो उसी क्लाइंट के पति के हाथ में है जिसका वह केश लड़ी थी और वह हार गया था।

अभिरा बच्चे को लेकर भागती है
वह बच्चे को लेकर इधर-उधर घूम रहा होता है और कह रहा होता है कि तेरी मां ने मेरी बच्ची को छीना अब मैं तुझको उसे छीन लूंगा फिर अभिरा धीरे से अपने बच्चे के पास पहुंचती है और बच्चे को ले लेती है। जैसे ही उसकी नजर पड़ती है कि बच्चा अभिरा के हाथ में है वह बोलता है कि इसको घेर लो और जाने मत देना अभिरा मिर्च पाउडर को उड़ा देती है और वहां से भागने लगती है।

बच्चे को बचा लेती है और सभी लोग अभिरा की तारीफ करते है
और इधर बाहर अरमान और रोहित पुलिस के साथ पहुंच जाते है और देखते हैं कि अभिरा अंदर से स्कूटी से अपने बच्चे को लेकर भागती हैं।और पीछे वही क्लाइंट होता है और वह पीछे से पिस्तौल निकाल कर तान देता है।और तब तक अरमान लकड़ी फेंक कर मारता है और पिस्तौल गिर जाती और वह जाकर उसको पीटने लगता है। पुलिस सभी को हिरासत में ले लेती है।
आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि रोहित अरमान को बाहर मिलने के लिए बुलाता है क्या वह अपना बच्चा ले लेगा।