Yeh rishta kya kehlata hai written update 29th Jan 2025

Yeh rishta kya kehlata hai written update 29th Jan 2025

Yeh rishta kya kehlata hai written update 29th Jan 2025

Yeh rishta kya kehlata hai written update 29th Jan 2025

अभिरा केश जीत कर आती है घर

27 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है अभिरा कोर्ट से आती है अपने बच्चे को लेकर घर। और बच्चे से लाड प्यार करते हुए घर में प्रवेश करती है और जैसे ही घर के अंदर आती वैसे ही उसकी मां उससे बच्चे का हाल-चाल पूछती हैं और गोदी में ले लेती हैं और पूछती हैं कि इसको बुखार तो नहीं आया इतनी देर से घर के बाहर था तब अभिरा बोलती है कि नहीं मां बच्चा सही है और बहुत अच्छा है। तभी मां बोलती हैं कि तुम इस तरह बच्चे को लेकर रोज बाहर नहीं जा सकती हो।

अभिरा मां और दादी सा जॉब पे जाने के लिए बोलती है लेकिन नहीं मानती

और कुछ तुम्हारी भी जिम्मेदारी है जो कि बच्चे की प्रति तुमको उनको निभाना पड़ेगा तब अभिरा बोलती है कि मैं सोची थी कि मैं कैसे जीत के आई हूं सभी लोग मेरा सम्मान करेंगे लेकिन यहां तो ऐसा कुछ भी नहीं है।अभी तो मैं सिर्फ दो चार घण्टे के लिए ही गई थी।जब फुल टाइम जाऊंगी तब मां आप मेरा सपोर्ट करेंगी या नहीं इस पर मां कुछ जवाब नहीं देती है अभिरा समझ जाती है कि वह मेरा सपोर्ट नहीं करेंगे। अभिरा दादी सा के पास जाती है और उनसे कहती है कि मैं कोई गलत काम नहीं किया है।

अरमान अभिरा को टर्मिनेशन लेटर देता है

मैंने अपनी जिम्मेदारी और अपने बच्चों की प्रति जिम्मेदारी को समझती हूं और मेरा बच्चा भी सही है मैं चाहती हूं कि मुझे जाने दिया जाए कोर्ट और मैं अपने बच्चे का भी ख्याल रख लूंगी। इतने में अरमान ए जाता है और उसके हाथ में एक लीटर होता है जो की अभिरा को देता है अभिरा पूछती है कि यह क्या है और जैसे ही वह लेटर खोलती है वह टर्मिनेशन लेटर था अभिरा का ये देखकर शॉक हो जाती है और पूछती है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है मैंने ऐसा क्या किया है।

रूही रोहित के पीछे जाती है

आज तो केश जीत कर आई हूं अपने बच्चों के साथ फिर भी ऐसा मेरे साथ क्यों हो रहा है। और वहां पर कोई कुछ नहीं बोलता है अभिरा समझ जाती है कि कोई भी नहीं चाहता है कि मैं कोर्ट में जाऊं और बच्चे के साथ जॉब करू फिर वह अपने बच्चे को लेती है और अपने रूम की तरफ चली जाती है इधर रूही अपने पति के पीछे-पीछे माल जाती है और वहां उसको ढूंढती है। वहीं पर वही अजनबी लड़का रूद्र भी मौजूद था। वह खिलौने को देख रहा था जो की बचपन में खेला करता था ।

अभिरा अपनी पर नानी को फोन करती है

अभिरा और रूही के साथ। और फिर इतने में ही वह अपना सामान लेकर जैसे ही चलता है उसको सामने से रोहित आकर लड़ जाता है और उसका एक खिलौना उसके बैग में गिर जाता है। इधर अभिरा अपने रूम में जाती है और अपनी पर नानी को फोन मिलती है और उनको सारी कहानी बताती हैं और फिर वह समझाती है कि धीरे-धीरे सब सही हो जाएगा। और फिर अरमान से अभिरा बात करती है लेकिन अरमान बोलता है की अब बात को यहीं पर खत्म करते हैं जो सब चाह रहे हैं।

मनीषा जी के पति को केबिन मिल जाता है

वही सही है। फिर अभीर वहां से बाहर गार्डन में अपने बच्चों को लेकर चली जाती है। इधर दादी सा अपने बेटे को अभिरा का केबिन दे देती है मनीषा जी बहुत खुश हो जाती है। दादी सा से जमाई जी बात करते हैं कि जो भी हुआ है सही हुआ है एक औरत को अपनी दहलीज में रहना चाहिए उसके सारे सपने पूरे नहीं होते यह बात अरमान सुन रहा था और वह आता है।

रूही खिलौने को देखकर पुरानी बाते याद करती है

बोलता है की तुम्हारे अंदर औरतों के प्रति जो भरा हुआ है वह बहुत गलत है और आगे तुमको इसका सबक खुद मिल जाएगा और अभिरा सही है आगे भी सही रहेगी। इधर रोहित बच्चे का खिलौना लेकर अरमान के रूम की तरफ जैसे ही चलने वाला होता है रूही उसको रुकती है और देखती हैं कि वह क्या लाया है उसमें एक खिलौना पड़ा हुआ था जिसे रूही बहुत पसंद करती है और वह अपने पास ही रख लेती है उसके कुछ यादें होती हैं उसके साथ।

आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि अभिरा का बच्चा किसी ने किडनैप कर लिया होता है और वह अपने बच्चों के लिए लड़ती है और बच्चों को बचा लेती है।

Leave a Comment