Ye Rishta kya kehlata hai 21 नवंबर 24

Ye Rishta kya kehlata hai 21 नवंबर 24

Ye Rishta kya kehlata hai 21 नवंबर 24

बच्चे को वैक्सीन लगाने जाते है

21 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है अभिरा और अरमान अपने बच्चे को वैक्सीन लगवाने के लिए ले जा रहे होते हैं तभी सभी घर वाले सामने आ जाते हैं और बोलते हैं कि हम भी उनके साथ चलेंगे। अरमान बोलता है कि इतने लोगों की क्या जरूरत है एक वैक्सीन ही तो है फिर दादी सा बोलती है कि वैक्सीन लगने के बाद बच्चा रोता है और हम लोग उसके साथ चल रहे हैं ताकि बच्चा रोए ना। फिर सभी साथ में चल देते हैं। डॉक्टर बोलती है कि इतने लोग किस लिए आए हुए हैं सभी बताते है ।

सभी घर वाले साथ जाते है वैक्सीन लगवाने

कि बच्चा रोए ना इसीलिए हम लोग साथ में आए हैं फिर डॉक्टर बोलती है कि वैक्सीन लगने के बाद तो बच्चे वैसे भी रोते है।कोई भी बच्चा हो। फिर डॉक्टर वैक्सीन लगती है और सभी लोग बच्चे को हंसते हैं ताकि वह रो नहीं। इधर क्यारा को लेकर एक रेस्टोरेंट में आते हैं ताकि क्यारा थोड़ा खुलकर हंस सके क्योंकि घर पर इतना प्रॉब्लम हो रहा था कि वह हंसना भूल गई थी। उसके लिए अच्छी-अच्छी स्वीट्स और केक्स मांगते हैं और उसको खिलाते हैं। इधर दादी सा जाती है मनीष जी के पास और उसके पैर पड़कर दबाने लगती हैं।

दादी सा मनीषा जी से बात करती और समझाती है

मनीष जी उठ जाती हैं और बोलते हैं कि अरे दादी सा आप यह क्या कर रही हैं तब दादी सा बोलते हैं नहीं तुम अभी सही नहीं हो तुम्हें तेज बुखार है इसलिए तुम आराम करो। फिर दादी सा मनीष जी को समझती हैं कि तुम अपने पति का ध्यान दो अब उसको तुम्हारी जरूरत है जो भी हुआ है उसको भूल जाओ और तुम दोनों एक दूसरे का सहारा बनो ताकि आगे कोई समस्या ना हो। मनीष जी बोलती है कि आप सही कह रहे हैं। इसमें मेरी भी गलती है कि मैं कभी उनसे कुछ पूछा ही नहीं और जैसे भी हो यह सब कर रहे थे।

दादी सा सोचती है की मुझे अब अपने बेटे के लिए कुछ करना होगा

अब मुझे अपनी फैमिली पर ध्यान देना है और आगे कुछ करना है। फिर दादी सा मनी मन सोचती है कि मैंने भी अपने बेटे के साथ गलत किया है अब मुझे उसके लिए कुछ अच्छा करना है जिससे कि उसको अच्छा लगे और लोगों की नजरों में भी वह अच्छा बने। इधर अरमान अभिरा और मनीष जी साथ में आ रहे थे वैक्सीन करने के बाद फिर अचानक से रास्ते में एक गाड़ी वाला जाकर उनके सामने से निकलता है जिससे कि वह लोग बाल बाल बच जाते हैं मनीष जी के सिर पर चोट आ जाती है।

एक्सीडेंड होते होते बच जाते है मनीष जी के सिर पे चोट आती है

बच्चा भी बच जाता है सभी कार से उतरते हैं और मनीष जी को देखते हैं उनके माथे पर चोट आई होती है लेकिन वह ठीक थे इतने में अभिरा बहुत गुस्सा हो जाती है और बोलती है कि इस अमीर जादे को मुझे समझाना पड़ेगा इसने मेरी फैमिली की जान को जोखिम में डाला है। और अभिरा जाती है उससे कहती है तुमको दिखता नहीं क्या अगर मेरी फैमिली को कुछ हो जाता फिर क्या होता जैसे देखा है वह गुस्सा हो जाता है मनीष जी को देखकर और मनीष जी को भला बुरा कहने लगता है।

अजनबी लड़के के साथ अभिरा और मनीष जी की कहा सुनी होती है

कि आप अपने इसी बच्चे को देखते हैं या फिर सभी बच्चे को। उसकी बातें किसी को समझ नहीं आ रही थी वह क्या कह रहा था और वह गुस्से से बोलकर अपनी कार से चला जाता है किसी को कुछ समझ में नहीं आता है। और अभिरा बोलती है कि इस बात को कोई घर में नहीं बताएगा। इधर विद्या जी बोलती है कि मुझे बच्चे को देखना है क्योंकि वैक्सीन के बाद बुखार आता है इतने में देखते हैं कि अभिरा बच्चों को खिला रही थी। विद्या जी जब तक अभिरा से बोले तब तक दादी सा उनसे कहती है।

उसी अजनबी लड़के ने घर पे मारा पत्थर लड़के का सच क्या है

कि अगर बच्चे को बुखार होता तो अभिरा उसको खिला नहीं रही होती आप चिंता ना करें वह बच्चे को अच्छी तरह संभाल लेगी। इधर वही लड़का मनीष जी के घर के सामने आता है और घर को देखकर कुछ सोचता है और एक रोड से पत्थर उठाकर खिड़की पर मरता है जैसे खिड़की टूटती है उधर मनीष जी खिड़की पर आकर देखते हैं। इधर सभी बच्चों का नाम सोच रहे थे कि उसका नाम क्या रखा जाए तब तक रोगी आ जाती है सभी रूही को देखते हैं और रुही कुछ देर सोचती है और सोचते सोचते कमरे की तरफ की चली जाती है।

आगे एपिसोड में दिखाते हैं की दादी सा अभिरा से कहती हैं कि तुम अब से सिर्फ बच्चे को देखो उसकी अच्छे से देखरेख करो तुमको काम करने की कोई जरूरत नहीं अभिरा कुछ सोचती है।

Leave a Comment