Gum hai written update 1 feb
Gum hai written update 1 feb

अभिरा अरमान से बात करती है
23 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है। अभिरा अरमान से बात करती है कि उसको कुछ अच्छा नहीं लग रहा है अरमान अभिरा से कहता है कि तुम बेवजह चिंता मत करो आज अपने बच्चे का नाम करण का दिन है और इसमें तो हमको खुश होना चाहिए कि ना की चिंता करनी चाहिए फिर अभिरा बोलती है की रूही कुछ गलत ना करे। इधर मनीष जी दुकान से बच्चे के लिए गिफ्ट लेकर आ रहे होते हैं तभी पीछे से वही अजनबी लड़का गाड़ी का हॉर्न बार-बार बजता है बार-बार बजता है।

अभिरा से मनीष जी उस लड़के के बारे में कुछ नहीं बताते
यह देखकर मनीष जी चौक जाते हैं कि वह बेवजह से पीछे से बार-बार हॉर्न क्यू बजा रहा है।लेकिन वह अपनी गाड़ी नहीं रोकते हैं और सीधा अपने घर आते हैं जैसे ही घर के गेट में गाड़ी जाती है वैसे वह लड़का पीछे घर के गेट तक आ जाता है तब मनीष जी गाड़ी से उतर कर उस लड़के से पूछते हैं कि वह मेरा पीछा क्यों कर रहा है तब वह बताता है कि मुझे किसी भी प्रकार का कोई शौक नहीं आपके पीछे आने का लेकिन मेरा सामान तो मुझे लेने आना ही था इतने में वह आता है।

रोहित को नर्स रुपए की मांग करती है सच छुपाने के लिए
और अपना बैग लेके चला जाता है।इतने में अभिरा देखती है कि कोई लड़का जा रहा है। वह आते और पर नानू से पूछती है कि क्या हुआ और कौन था वह तब वह बताते हैं कुछ नहीं बस कुछ बच्चे का गिफ्ट था जो की चेंज हो गया था तो वही वह देने आया था अभिरा कहती है कि ऐसा तो नहीं कि आप मुझे कुछ छिपा रहे हो मनीष जी कहते हैं ऐसा कुछ भी नहीं है। इधर अभिरा फिर अपने केस की देखने के लिए फाइल देती है। इधर रोहित बहुत ही चिंता कर रहा था क्योंकि उसको मैसेज उसी नर्स का आया था जो कि सब जानती थी।

सभी बच्चे के शुभकामनाएं मांगते है
और वह उसे मिलने के लिए कह रही थी लेकिन रोहित कुछ टाइम मांगता है लेकिन वह नर्स नहीं मानती है।अब घर में सभी प्रकार की तैयारी हो चुकी थी और धीरे-धीरे बच्चे के नामकरण का टाइम भी आ रहा था फिर अभिरा और अरमान बच्चे को लेकर नीचे आते हैं घर वाले सभी मौजूद होते हैं और सभी बच्चे को आशीर्वाद देना शुरू करते हैं और सभी एक अच्छा सा गीत गाते हैं जिसमें सभी लोग बच्चे को ले लेकर उसके जीवन के लिए अच्छी शुभकामनाएं देते हैं। फिर रूही आती है और जैसे ही बच्चे को लेने चलती हैं।

नर्स रोहित के घर आ जाती है
वैसे अभिरा बोलती है रुको पहले बच्चे की लंबी उम्र के लिए सभी शुभकामनाएं देंगे और वह बीच में पानी रखती है और सभी से बोलती है।की एक-एक क्वाइन ले और बच्चे की लंबी उम्र की कामना कर इसको पानी में डाले। सभी लोग लंबी उम्र की कामना करते है। और जैसे ही रोहित पानी में क्वाइन जाने वाला होता है वैसे ही देखा है कि वह नर्स बाहर खड़ी थी वह डर जाता है और क्वाइन नीचे गिरने वाला होता है कि अरमान रोक लेता है सभी बोलते हैं रोहित क्या सोच रहे हो रोहित तथा कुछ नहीं।

रूही जान बूझकर क्वाइन नीचे डाल देती है
अब रूही का नंबर होता है रूही कुछ सोचती है और सोच के क्वाइन को जानबूझकर नीचे डाल देती है अभिरा समझ जाती है कि वह बच्चों के लिए अशुभ ही सोच रही है। रोहित जाता है।और नर्स से बात करता है कि उसने बोला था कि वह बाहर आकर मिलेगा उसको थोड़ा टाइम चाहिए लेकिन नर्स बोलती है कि सबको आपने झूठ बता के रखे हैं बल्कि वह बच्चा आपका है और फिर भी घर वालों से झूठ बोल रहे हैं मैं सबको सच बता दूंगी रोहित कहता है कि नहीं ऐसा मत करना तब तक पीछे से मां आ जाती है।

बच्चे का नाम दक्ष निकलता है रूही सोच में पड़ जाती है
और रोहित से पूछती है तुम किसी से बात कर रहे हो रोहित डर जाता है और कहता है किसी से नहीं मन देखते हैं तो वहां पर कोई नहीं था। अब अभिरा ऊपर से गुब्बारे को खींचती है नीचे गुब्बारा आता है और अभिरा देखी है कि उस गुब्बारे पर नाम बच्चे का होता है जिस पर लिखा होता है दक्ष वह खुश हो जाती है और सभी घर वाले खुश होते हैं वह रूही से कहती है कि इतना अच्छा नाम रखने के लिए थैंक यू रूही या देखकर बहुत ही अंदर गुस्सा हो जाती है क्योंकि उसने नाम तो अशुभ सोचा था और यह कैसे हुआ।
आगे एपिसोड में दिखाते हैं की दादी सा अभिरा को नौकरी करने के लिए रोकती हैं लेकिन अभिरा क्या नौकरी छोड़ देगी।