Anupama written update 30 jan
Anupama written update 30 jan

अभिरा गार्डन में घूमने जाती है बच्चे को लेकर
28 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है। अभिरा अरमान से झगड़ने के बाद वह गार्डन में अपने बच्चे को लेकर घूमने जाती है। वहां जाकर जैसे ही बैटती है वैसे ही वह देखती है कि वह वही लड़का था जिससे उसका एक्सीडेंट होते-होते बचा था। और वह लड़का भी देखता है कि यह वही लड़की है जिससे मेरी लड़ाई हुई थी और फिर वह लड़का अभिरा के पास आता है और कहता है कि तुम यहां क्या कर रही हो। अभिरा कहती है कि मैं गार्डन में घूमने के लिए आई थी तब वह लड़का कहता है।

अनजान लड़के के बहुत कहेने पर अभिरा टेंट में बैठ जाती है
इतनी रात में और छोटे से बच्चे को लेकर तुमको समझ नहीं आता है कि बच्चा बीमार पड़ जाएगा तब अभिरा कहती है कि तुमको कब से मेरे बच्चे की फिक्र होने लगी तुम तो इसी का एक्सीडेंट करने वाले थे। तब वह लड़का बोलता है कि ऐसा करो कि तुम मेरे टेंट में बैठ जाओ ताकि बच्चा बीमार ना हो अभिरा मना कर देती है लेकिन फिर भी वह लड़का अभिरा से फिर बोलता है कि देखो मैं बाहर बैठ जाऊंगा तुम अपने बच्चे को लेकर अंदर बैठ जाओ तब अभिरा सोचती है।

अभिरा अपनी फैमिली की बाते बताती है
और अपने बच्चे को लेकर टेंट में बैठ जाती है। फिर अभिरा गुस्सा होती है अरमान से और उस लड़के से बताती है कि मेरा की कोई सपोर्ट नहीं कर रहा है। और मुझे जॉब से भी निकाल दिया गया है तब वह लड़का बोलता है कि तुम अपने प्रोफेशन को मत छोड़ना जिसको जो मर्जी आए वह करें लेकिन अपनी पहचान को मत खोने देना यह फैमिली वाले होते ही ऐसे हैं। इतने में अरमान आ जाता है और देखता है कि यह वही लड़का है जिससे हमारी लड़ाई हुई थी।

अरमान और वो लड़का आपस में लड़ने लगते है
फिर क्या था अरमान कुछ लड़के को बोलता है और वह लड़का भी अरमान से बोलता है जिससे कि दोनों की कहा सुनी होने लगती और फिर देखते-देखते दोनों ही एक दूसरे को मारने लगते हैं फिर अभिरा बीच में आ जाती है और दोनों को समझती है फिर वहां से चली जाती है। रोहित के पास रात में फोन आता है उसी नर्स का और वह उसे ब्लैकमेल कर रही होती है उसे एक नेकलेस चाहिए होता है उसकी बहन की शादी के लिए। रोहित बोलता है मैं नहीं दूंगा वह बोलती है की सच रूही को बता देगी।

अरमान घूमने का प्लान बनता है अभिरा नहीं जाती है
फिर रोहित डर जाता और बोलता है कि ठीक है वह कल तुमको पहुंचा देगा इतने में रूही पीछे से सुन रही होती है और रूही को समझ आता है कि वह मुझसे कुछ छुपा रहा है और उसी एड्रेस पर सुबह जाने के लिए सोचती है। सुबह होते ही अरमान तैयार हो जाता है और बच्चे को खिला रहा होता है और जैसे ही अभिरा उठती है वैसे ही अरमान बोलता है कि हम बाहर घूमने चल रहे हैं जिस पर अभिरा बोलती है कि क्या तुमने मुझसे पूछा घूमने चलने के लिए मुझे अपने क्लाइंट ज्योति से मिलने जाना हैं।

अरमान और रोहित दोनों ही अपनी अपनी पत्नी को घर में ढूंढ रहे होते है
और फिर वह अपने क्लाइंट ज्योति से मिलने चली जाती है इधर रोहित भी रूही को पूरे घर में ढूंढ रहा होता है और अरमान भी अभिरा को ढूंढ रहा होता है दोनों आपस में मिलते हैं और दोनों ही बात करते हैं तब रोहित बताता है कि वह नर्स उसे ब्लैकमेल कर रही है और अरमान बोलता है कि तुमने मुझे यह बात बताई क्यों नहीं वह बोलता है कि बताने से कोई फायदा नहीं है तब वह पूछता है भाभी कहां है अरमान बताता है की वह भी गई है बाहर। तो रोहित अरमान पर गुस्सा करता है ।

अभिरा क्लाइंट से मिलने जाती है
कि मैंने तुमको अपना बच्चा देकर बहुत बड़ी गलती की है। इधर अभिरा अपने क्लाइंट से मिलती है और मिलकर वह लोग एक हवन करते हैं जिसमें बैठे होते हैं और पीछे उसी क्लाइंट का पति देख रहा होता है अभिरा को और मन ही मन सोचता है कि मैं तुम्हारा बच्चा तुमसे छीन लूंगा। इधर रूही भी उसी एड्रेस पर धीरे-धीरे पहुंच रही थी।

क्यारा और उसी लड़के की फिर मुलाकात होती है
इधर क्यारा सुबह मॉर्निंग पर निकली थी और उसी लड़के का टेंट लगा देखती है जो कि वह एक गायक था वह उसे मिलने के लिए उसके पास जाती है उसका भाई रोकता है लेकिन वह उसके पास जाती वह सो रहा होता है और बोतल का पानी उसे पर गिर जाता है जिससे वह गुस्सा हो जाता है।
आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि अभिरा और पर नानी जा रहे होते हैं और कुछ गुंडे उन पर अटैक कर देते हैं और अभिरा से उसका बच्चा छीन लेते हैं।