ghkkm serial written update today

ghkkm serial written update today

ghkkm serial written update today

अभिरा बच्चे को लेके नीचे आती है जाने के लिए

26 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है अभिरा बच्चे को लेकर नीचे आती है। जिसे देखकर सभी घर वाले चौंक जाते हैं और अरमान की मां अभिरा से बोलती है कि तुम बच्चे को लेकर कोर्ट नहीं जा सकती है जिस पर अभिरा जवाब देती है कि ऐसा क्यों क्या मैं अपने बच्चे को कोर्ट लेकर नहीं जा सकती हूं। जिस पर उसकी मां बोलती है कि नहीं बच्चा घर पर ही सही है इतने लोगों के बीच में बच्चा कैसे रह पाएगा और बच्चे को यहीं पर रखो और तुम भी यहीं रहो तुमको जब बोला गया है कि कोर्ट नहीं जाना है ।

दादी सा और मां से बातचीत होती है

फिर क्यों तुम तैयार हुई जिस पर अभिरा बोलती है कि क्या यह बात अपने अरमान से कही है जब वह कोर्ट के लिए निकल रहा था आपने उससे तो कुछ नहीं बोला होगा क्यों ऐसा क्यों। जिस पर दादी सा बोलती है कि वह बच्चे का पिता है तब अभिरा बोलती है कि ऐसा क्यों अगर वह बच्चे का पिता है। जितनी मेरी जिम्मेदारी बनती है उतनी ही अरमान की भी जिम्मेदारी बनती है क्योंकि वह हम दोनों का बच्चा है क्या अपने अरमान से एक बार बोला कि वह ऑफिस नहीं जाए।

मना करने के बाद भी अभिरा जाती है केश लड़ने

ऐसा क्यों आप लोग कहते हैं कि बेटा और बेटी बराबर लेकिन आज भी ऐसा है कि बेटे को ही माना जाता है और बेटी को नहीं आज भी समाज में बेटी को घर में रखा जाता है और बेटे को घर के बाहर ऐसा क्यों। और क्या एक मां माही अपने मन होने का फर्ज अदा करती रहेगी एक पिता नहीं करेगा। पूरे शहर में इस खानदान का नाम सबसे ऊपर है लेकिन फिर भी आज मुझे घर पर रहने के लिए बोला जा रहा है अब मैं समझ गई कि अगर मैं फुल टाइम जॉब करने लगूंगी तब मेरे बेटे की देखरेख करने वाला कोई नहीं होगा।

अभिरा और दादी सा की नोक झोंक होती है

कहने को तो इस घर में एक नहीं चार-चार मां है लेकिन जब उसको देख रेख का टाइम आया तब किसी के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला कि मैं इस बच्चे की देखरेख कर लूंगी सब यही चाहते हैं कि मैं इस घर पर ही रुकूं और मैं बाहर ना जाऊं। लेकिन यह बिल्कुल नहीं होगा मैं अपनी जॉब के साथ-साथ मैं अपने बच्चे की देखरेख कर लूंगी और मेरे क्लाइंट को मेरी जरूरत है जिससे कि उसकी बच्ची उसको वापस मिल पाएगी और मैं अपनी जॉब और अपने बच्चे का फर्ज दोनों ही बराबर निभाऊंगी।

अभिरा पैर छूने चलती है लेकिन दादी सा और मां पीछे हट जाते है

जिस पर दादी सा बोलती है की लड़की मैंने तुमको अपने फार्म में जवाब दिया और तुम मुझे से ही जबान लड़ा रही हो। जिस पर अभिरा बोलती है कि नहीं दादी सा मैं जवान नहीं लड़ा रही हूं मैं सिर्फ अपनी जिम्मेदारी और अपने फर्ज को बता रही हूं। और इतना कहते हुए वह मां के पर छूने चलती है लेकिन मां सा पीछे हट जाते हैं और दादी सा भी पीछे हट जाते हैं यह देखकर वह चली जाती है। इधर रूद्र अपना स्पॉन्सर कैंसिल कर देता है और रास्ते में जाकर बच्चों के साथ में गाना गाता है।

अभिरा ज्योती के पति से सवाल जवाब करती है

तभी वहां पर मनीष जी भी आ जाते हैं इसे देखकर वह बहुत ही गुस्सा हो जाता है। और वहां से चला जाता है। इधर अभिरा बच्चे को लेकर कोर्ट पहुंचती है और वहां पर अपनी क्लाइंट की तरफ से कैसे लड़ती है और क्लाइंट के पति से सवाल जवाब करती है जिस पर उसके पति उसके जवाबों का कोई भी सही आंसर नहीं दे पाते हैं वह अपनी बच्ची के विषय में जानते तक नहीं कि उसको क्या पसंद है। और उसके कौन से दोस्त हैं और उसको क्या अच्छा लगता है।

अभिरा केश जीत जाती है।अरमान टार्मिनेशन लेटर पर शाइन करता है

सारी बातें सुनने के बाद जज फैसला सुनाते हैं और बच्ची की कस्टडी मां को दे देते हैं और अभी राकेश जी जाती है इधर घर पर रोहित अरमान से झगड़ता है और बोलता है मुझे मेरा बच्चा वापस इस घर में चाहिए बस इतना मुझे कहना है इतने ही देर में दादी सा आ जाती है और अरमान को एक कागज देते हैं जिस पर साइन करने को बोलते हैं। वह अभिरा का टर्मिनेशन लेटर था जिस पर रोहित तुरंत साइन कर देता है।

आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि अरमान अभिरा को एक कागज देता है जो कि वह टर्मिनेशन लेटर था अभिरा देखते ही उसे पूछता है ऐसा क्यों।

Leave a Comment