Ghum hai kisikey pyaar me written update 30 jan

Ghum hai kisikey pyaar me written update 30 jan

Ghum hai kisikey pyaar me written update 30 jan

रोहित रूही से माफी मांगता है की उसने कुछ फैसले गलत लिए है

1 दिसंबर एपिसोड की शुरुआत होती है तो रूही और रोहित से रोहित रूही से माफी मांगता है कि वह एक अच्छा पति नहीं बन पाया जिस पर रूही समझता है कि ऐसा मत बोलो जो भी हुआ है सब सही हो जाएगा। और रोहित बताता है कि उसका और नर्स का कोई भी गलत संबंध नहीं है। इधर अरमान सोता है और उसको सपना आता है जिसमें वह देखता है की रूही और रोहित आते हैं उसके रूम में और उसका बच्चा ले लेते हैं जिस पर अभिरा बहुत चिल्लाती है लेकिन वह बताता है।

मनीष जी उसी लड़के से मिलने जाते है

कि यह मेरा बच्चा है आपका नहीं और अभिरा अरमान से कहती है इनको रोको लेकिन अरमान कुछ नहीं कर पता है फिर उसकी आंखें खुल जाती हैं। जिस पर अभिरा कहती है कि कुछ ना कुछ तो ऐसा है जो तुम मुझसे छुपा रहे हो लेकिन अरमान उसको कुछ नहीं बताता है फिर इधर सुबह रोहित ने अपने बच्चे के लिए एक हवन रखता है। मनीष जी इस लड़के से मिलने के लिए उसको घर पहुंचते हैं जहां पर वह शराब पी रहा होता है और मनीष जी को देखकर ही वह उन पर गुस्सा करने लगता है ।

मनीष जी उसको एक फोटो दिखाते जिसको पकड़कर रोने लगता है

मनीष जी बोलते हैं कि तुम मेरे बडी हो लेकिन वह नहीं मानता है फिर वह कहते हैं कि अगर तुम नहीं हो तो यह फोटो को और इसको फाड़ दो मैं यहां से चला जाऊंगा कि तुम मेरे बडी नहीं हो वह फोटो लेता है लेकिन फाड़ता नहीं है और फोटो को चूमने लगता है क्योंकि उस फोटो में उसकी मम्मी पापा और वह था। मनीष जी उसे पर हाथ रखने की कोशिश करते हैं लेकिन वह गुस्से से हाथ हटा देता और कहता है तुम यहां से चले जाओ जिस तरह मैं अपने परिवार के लिए तरसा हूं ।

गुस्से से रूद्र बाहर निकलता है और उसका एक्सिडेंट हो जाता है

उसे तरह अब तुम भी तरसोगे इतना कहकर रुद्र वहां से चला जाता है। और इधर कायरा और क्यारा रास्ते से आ रहे होते हैं उनके सामने अचानक से वही लड़का आ जाता है जिसका एक्सीडेंट हो जाता है लेकिन वह बेहोश हो जाता है। अब इधर घर पर पूजा शुरू हो जाता है और अभीर अपने बच्चों को लेकर बैठी है और थोड़ी दूर पर ही रोहित बैठता है। पंडित जी हवन करते हैं और बच्चे थे भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं देते हैं और अरमान की मैन उसको एक काला धागा बांधने के लिए बोलता है।

रोहित अरमान के हांथ से धागा ले लेता है और बच्चे को बांध देता है

जिस पर अभिरा बोलती है कि यह सैनिटाइजर है या नहीं इस पर अरमान की मां उसे पर गुस्सा करने लगती है कि जब उसे दिन तुम बच्चे को गुंडो के बीच लेकर गई थी तब कहां यह तुम्हारी केयर थी। जिस पर अरमान बोलता है की मां आप बस अभिरा को सुनने के लिए मौका ढूंढती रहती हो और वह धागा अरमान बांधने चलता है लेकिन रोहित अरमान के हाथ से ले लेता है और वह बच्चे को बांध देता है।

अरमान रोहित से बोलता है तुमने क्यू कहा कि सारी तयारी मैं करुंगा

और फिर अरमान बाहर जाकर रोहित से बोलता है की है तुमने क्यों कहा कि बच्चे की सारी तैयारी में करूंगा रस्म की जिस पर रोहित कहता है कि वह मेरा बच्चा है अब से मैं ही उसका सब कुछ करुंगा जिस पर अरमान उसको समझाता है लेकिन रोहित नहीं समझता है यह सब अभिरा देख रही थी कि कोई ना कोई तो बात है जो कि अरमान मुझसे छुपा रहा है। फिर अरमान वहां से चला आता है।

जैसे ही पूछने चलती है अरमान से अभिरा का फोन आ जाता है

अभिरा रोहित के पास जाती है और रोहित से पूछती है कि अरमान कुछ ना कुछ छुपा रहा है ।मुझसे क्या तुमको पता है तब रोहित बताता है की भाभी भैया आपसे बहुत जरूरी बात छुपा रहे हैं इतना कहता है अभिरा वहां से जोर से आवाज करती है अरमान और सभी चौंक जाते हैं वह अरमान के पास आती है जैसे कुछ बोलने चलती है वैसे उसका फोन आ जाता है।

अभिरा खिड़की से पर नानू के कमरे में जाती है

और उसके परनानू एक कमरे में खुद को कैद कर लिए थे वह रूही को लेकर चली जाती है।अरमान रोहित से पूछता है कि तुमने क्या बताया तब रोहित कहता है नहीं अभी नहीं बताया लेकिन बता दूंगा आप बता दीजिए इससे पहले वहां पर पहुंचती है अभीर और खिड़की से अंदर जाती है ।

आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि रूद्र को पुलिस हिरासत में ले लेती है। अभिरा और अरमान उसके खिलाफ कंप्लेंट लिखाने आते हैं लेकिन मनीष जी जाकर रोक लेते हैं।

Leave a Comment