yeh rishta kya kehlata hai written update 30 jan

अभिरा और रूही बहुत पूछती है मनीष जी से क्या प्राब्लम है
2 दिसंबर एपिसोड की शुरुआत होती है। अभिरा और रुही पर नानू के घर पहुंचती है पर नानू अपने आप को एक कमरे में बंद कर लेते हैं और फोटो निकाल कर अपने अभीर की देखते हैं और कहते हैं कि मुझे माफ कर दो मैं कभी भी तुम्हारे लिए घर के दरवाजे नहीं बंद किए थे मैंने हमेशा यही कहा था कि मेरे अभीर के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और मैं उसकी मदद हमेशा करूंगा लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया। मुझे माफ कर दो बेटा। इतने में अभिरा खिड़की से आती है।

मनीष जी सच नहीं बताते है
और वह कहती है पर नानू क्या हुआ। मनीष जी तुरंत आंसू पूछते हैं और कहते हैं कुछ नहीं अभिरा कहती है कि यह फोटो किसकी है जैसी फोटो देखने चलती है कि बाहर से रूही कहती है कि दरवाजा खोलो अभिरा दरवाजा खोलना जाती है तब तक मनीष जी उस फोटो को छुपा देते हैं और रुही अंदर आती है और कहते हैं पर नानू क्या हुआ आपने क्यों बंद किया दरवाजा क्या प्रॉब्लम है आप मुझे बताइए आप अपनी रूही को तो बता सकते हैं।

अभिरा कहती है की पर नानू टेंशन ना करे
अभिरा भी कहती है कि पर नानू बताइए आपकी दोनों बेटी आपके साथ हैं क्या आप हम दोनों को नहीं बताएंगे और अगर दिमाग में सोचते रहेंगे और टेंशन करेंगे तो पता है आपको बहुत प्रॉब्लम होती है तो आप बताइए क्या हुआ है। मनीष जी कहते हैं कि कुछ नहीं बस एक डील थी जो बहुत जरूरी थी लेकिन वह नहीं हो पाई है जिसकी वजह से थोड़ा सी प्रॉब्लम हो गई है बस और कुछ नहीं। मनीष जी सच नहीं बताते हैं। इधर-उधर अभिरा और अरमान बात करते हैं अभिरा अरमान से कहती है ।

अभिरा अपने बच्चे को बाल गोपाल के कपडे पहनती है
कि मैं चाहती हूं कि अपने लड्डू को बाल गोपाल के कपड़े पहेनऊ और फोटो वीडियो बनाएं जाएं जिस पर अरमान तैयार हो जाता है। कपड़े पहनने के बाद वह फोटो क्लिक करते हैं इधर चारु और क्यारा रूद्र को अपने घर बेहोशी की हालत में लेकर आते हैं। तभी उनकी मां आ जाती है रूम में वह रुद्र के ऊपर बहुत सारे कपड़े डाल देते हैं ताकि रूद्र दिखाई ना दे उनकी मां कहती है कि इतने सारे कपड़े बेड पर क्यों फैलाई हो वह सही करने चलती लेकिन चारु मना कर देती है।

चारु और क्यारा रुद्र को पीछे से जाने को बोलती है
कि मैं कर लूंगी फिर मनीष जी चली जाती है इधर अरमान और अभिरा बच्चे बच्चों के लिए गाना गाते हैं और इधर रूद्र को होश आता है गाना सुनकर और वह उठ जाता है और कहता है कि मैं यहां कैसे आया तुम लोग मुझे यहां क्यों लेकर आए हो तब चारू कहती हैं कि तुम बेहोशी की हालत में रोड पर पड़े हुए थे जिससे हम लोग यहां लेकर आए हैं। रुद्र कहता है मेरे फैंस कुछ भी करते हैं झूठ भी बोलते हैं मुझे साथ में लाने के लिए। क्यारा रहती है कि अब आप यहां से जाइए वह कहता है।

अभिरा नर्स से पूछती है की बच्चा गिर गया था कोई समस्या तो नहीं
मुझे कोई शौक नहीं मैं जा रहा हूं तब तक चालू करते आप पीछे के दरवाजे चले जाइए लेकिन रूद्र बना कर देता है कि मैं कोई भी काम चुपके से नहीं करता हूं । इधर वही नर्स आती है और बच्चे को अपनी गोद में ले लेती है अभिरा देखी है तुरंत आती है और कहती है कि आप यहां कैसे नर्स कहती हैं कि मैं रोहित जी से मिलने आई थी तब अभिरा कहती है क्या बच्चा गिर गया था कोई दिक्कत तो नहीं है नर्स करती है की दिक्कत तो बहुत है तब तक अरमान आ जाता है और कहता है।

अरमान आ जाता नर्स को घर से जाने को बोलता हैं
कि तुम यहां क्या कर रही हो और नर्स को बहुत डांटता है जिस पर अभिरा अरमान से कहती है तुम क्या कर रहे हो किस तरह से बात कर रहे हो लेकिन अरमान नहीं सुनता है। अरमान नर्स को डॉक्टर के घर से जाने के लिए बोलता है और वह चली जाती है अभी अरमान से कहती है कि इतना ज्यादा गुस्सा क्यों कर रहे और क्या बात है लेकिन अरमान कुछ नहीं बताता है।

अरमान और रुद्र की लड़ाई होती है
और वहां से लाइट सही करने के लिए चला जाता है। रुद्र से अरमान की मुलाकात होती है और दोनों की हाथापाई होती है घर में फिर अभिरा आ जाती है और रुद्र को जाने के लिए बोलती है और रुद्र बाहर जाता है और कार का शीशा तोड़ देता है जिस पर अभिरा उस पे बहुत गुस्सा करती है।
आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि रूद्र को जेल में बंद कर दिया जाता है अभिरा और अरमान उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने चलते हैं तब तक मनीष जी आ जाते हैं और रोक लेते हैं