yeh rishta kya kehlata hai Written Update 4th dec
yeh rishta kya kehlata hai Written Update 29 th dec

अभिरा को लेके घर आते है
29 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है। अभिरा अपने बच्चे को लेकर बाहर आ जाती है और पुलिस गुंडो को पड़कर लेकर जाती है वहां पर सभी अभिरा की तारीफ करते हैं कि किस प्रकार उसने अपने बच्चे की जान बचाई। और रोहित यह सब देख रहा था और मनी मन सोच रहा था कि भैया और भाभी की तो फैमिली पूरी है लेकिन मेरी फैमिली पूरी नहीं है। अरमान अभीर से बोलता है कि मैं तो बहुत डर गया था कि कुछ गलत ना हो लेकिन भगवान का शुक्र है कि तुम और बच्चा दोनों सलामत है।

अरमान की मां पोते की आरती उतारती है अभिरा की नहीं
फिर वहां से सब लोग घर आते हैं घर में पूजा की थाली लेकर मनीषा जी आती है और अरमान की मां आरती उतारती हैं लेकिन वह सिर्फ अपने पोते के ही आरती करती हैं अभिरा कि नहीं यह देखकर अरमान मन ही मन बहुत गुस्सा होता है और वह थाली में रखे मिर्च को उठाकर अभिरा के ऊपर घूमता है और उसी थाली में रख देता है।क्यारा बच्चे को ले लेती है और भाभी को लेकर ऊपर जाती है फिर अरमान भी पीछे से चल देता है तब तक मन कुछ कहने वाली होते हैं लेकिन वह कहता है।

मां कुछ बोलने चलती है अरमान रोक देता है
कि मां कुछ भी मत बोलिए मुझे पता है कि आपके अंदर अभिरा को सुनाने का मन कर रहा होगा लेकिन अभी ऐसा बिल्कुल मत करिए अभी उसको आराम करने दीजिए और यह कहकर अरमान चला जाता है। अरमान जाता है और अभीर के पास बैठ जाता है फर्स्ट एड बॉक्स लाता है और उसको जहां-जहां चोट लगी थी उसकी पट्टी करता है।

अरमान बोलता है की तुम दुनिया की बेस्ट मां हो
और उससे कहता है कि मैं बहुत ही खराब पीता हूं जो कि अपने बेटे के साथ नहीं था। और तुम बहुत ही अच्छी मम्मी हो जो कि अपने बेटे के साथ थी और उसकी रक्षा की और अपनी भी। तभी अभिरा कहती है कि चलो मुझे अच्छा लगा कि घर में किसी ने तो मुझे यह कहा है कि मैं बेस्ट मां हूं। नहीं तो यहां सभी लोग मुझे यही समझते हैं कि मैं अच्छी मां नही हूं। अरमान कहता है कि नहीं सभी गलत कहते हैं तुम सबकी बातों को ध्यान ना दो। फिर उसके बाद अरमान के पास मैसेज आता है।

रोहित का मिलने को बुलाता है अरमान को
वह मैसेज रोहित का था रोहित ने मैसेज किया था कि भैया मैं आपसे मिलना चाहता हूं बाहर अरमान बाहर जाता है और कहता है कि क्या हुआ रोहित क्या तुमको नर्स परेशान कर रही है अगर ऐसा है तो तुम मुझे बताओ और मैं उससे बात करूंगा मैं उसको हैंडल करूंगा तभी रोहित कहता है कि नहीं भैया ऐसा कुछ नहीं है मुझे मेरा बच्चा वापस चाहिए यह बात सुनते ही अरमान के हाथों से ड्रिंक की बोतल गिर जाती है। अरमान बोलता है की मैं जानता हूं कि तुम आज जो भी हुआ है।

रोहित बोलता है की उसको उसका बच्चा वापस चाहिए
उसको देखते हुए ऐसा बोल रहे हो क्योंकि जिस हालत में बच्चा था मैं समझ सकता हूं तुमको बहुत दर्द हुआ होगा। फिर रोहित बोलता है कि नहीं भैया मुझे बस अब मेरा बच्चा वापस चाहिए और मैं रूही को नहीं दे सकता रोते हुए अरमान फिर कहता है कि भाई मैं समझ सकता हूं कि जो आज हुआ है उसको लेकर तू बहुत परेशान है लेकिन मैं ऐसा दोबारा नहीं होने दूंगा। फिर रोहित कहता है कि बस मुझे मेरा बच्चा अब वापस चाहिए मैं बहुत बड़ी गलती कर दी अपना बच्चा आपको देकर।

रोहित एक नहीं मानता है अरमान की
अब मैं सब सही करना चाहता हूं तब अरमान कहता है कि यही बात जब मैं बोल रहा था कि यह गलत है ऐसा मत कर तब तूने मेरी बात क्यों नहीं सुनी और जब भी मैं अभिरा को सच बताना चाहा तूने मुझे रोका और आज जब अभिरा बच्चा और मैं सभी से रह रहे हैं और कोई प्रॉब्लम नहीं है तब तू अचानक से ऐसे कैसे बोल सकता है। तब रोहित कहता है कि हां मुझसे गलती हुई मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था लेकिन अब मैं कुछ नहीं जानता मुझे मेरा बच्चा वापस चाहिए ।

अरमान रोहित को बहुत समझता है लेकिन वह नहीं मानता
और मैं अपने बच्चों को वापस लेकर रहूंगा तब फिर अरमान बोलता है कि क्या तू भूल गया जब अभिरा ने अपना इंजेक्शन तेरे बच्चे को बचाने के लिए दिया था वह क्या भूल गया है और तेरे बच्चे को वह अपने बच्चे से ज्यादा मानती है। अरमान रोहित को बहुत समझाने की कोशिश करता है हर तरीके से लेकिन रोहित समझने के लिए तैयार नहीं होता ।

रोहित रूही से बोलता है की मैं एक अच्छा पति नहीं बन पाया
अभिरा अरमान से कहती है कि क्या तुम कुछ मुझसे छुपा रहे हो अगर ऐसा हो तो मुझे प्लीज सच बता दो लेकिन अरमान उसको कुछ नहीं बताता है इधर रोहित अपनी पत्नी रूही से माफी मांगता है कि वह एक अच्छा हस्बैंड नहीं बन पाया जिस पर रूही रहती है कि ऐसा क्या किया है।
आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि बच्चे के लिए एक रस्म होती है जिस पर क्या रोहित अभिरा को सच बता देगा।