Ye Rishta kya kehlata hai 20 नवम्बर 24


आर्यन को स्कूल से निकाल दिया गया
20 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है। सभी घर वाले आर्यन को आश्चर्यचकित देख रहे थे क्योंकि उसके कोच आर्यन को घर लेकर आए थे उसकी बाग में शराब की बोतल निकाली थी और स्कूल से उसको निकाल दिया गया था। यह बात सुनते ही आर्यन की मम्मी मनीषा जी आर्यन को मारने लगती है फिर इतने में अभिरा जाकर रोकती है। और आर्यन से पूछता है कि उसने ऐसा क्यों किया और यह शराब की बोतल उसके बैग में कैसे आए। इतने में आर्यन के पापा बोलते हैं वह बोतल मेरी है।

आर्यन के पापा सच बोलते है
यह बात सुनते ही मनीषा जी बोलती है आप आर्यन को बचाने के लिए झूठ क्यों बोल रहे हैं तब आर्यन बताता है। नहीं मम्मी पापा सही कह रहे हैं पापा की नौकरी चली गई थी तीन महीना पहले उसके बाद से पापा शराब पीने लगे थे यह बात मैंने आपको या पापा ने नहीं बताई थी। इतने में दादी जी मनीषा जी को भला बुरा बोलने लगती है कि उसके कारण हुआ है वह अपनी फैमिली को सही तरह संभाल नहीं पाई फिर क्या अभिरा बोलती हैं की दादी सा आप चाची को क्यों बोल रही है जबकि चाची को तो कुछ पता ही नहीं था ।

मनीषा जी अभिरा को भला बुरा बोलती है
कि क्या हो रहा है इसमें इनकी कोई गलती नहीं। इतना कहते ही मनीष जी अभिरा को कहती है तुम इतनी भली मत बनो और मुझे पता है तुम क्या हो सबके लिए भली-बनी फिर रही हो अभिरा मनीषा जी को बहुत गौर से देखने लगती है कि ऐसा क्या हुआ कि वह इतना गलत क्यू बोलने लगी इतने में रूही आ जाती है और बोलती है कि यह बात तो सच है कि सारे घर वाले की नजरों में तुम बहुत ही महान बनी फिर रही हो जब की सब तुम्हारे कारण ही हुआ है।

रूही को मौका मिला अभिरा को सुनाने का
तुम ना चाचा जी का कैबेन लेती ना कुछ होता आज सब सही होता लेकिन तुमने अपने को महान बनाने के लिए सब किया और घर वाले तुमको कोई कुछ नही बोलेगा क्युकी तुमने वारिस जो दिया है इस घर को इतना सुनते ही मां बोलती है तुम क्या बोल रही हो रूही ये गलत है अभिरा तुम्हारे लिए सोचती है तुम उसको कितना गलत बोलोगी। रूही बोलती है कि या सिर्फ अपने बारे में सोचती है और किसी के बारे में नहीं इस पर मनीष जी भी रूही की तरफ बोलती हैं की रूही सही कह रही है।

आर्यन अरमान और अभिरा से बात करता है
अभिरा सिर्फ और सिर्फ अपने ही बारे में सोचती हैं।और घर वाले सब सोचते हैं कि यह बहुत महान है। मनीषा जाती है और आर्यन का बैग पैक करने लगती है वह बोलती है कि अभी वह यहां नहीं रहेगा वह बोर्डिंग स्कूल में पड़ेगा मनीष जी के पति बोलते हैं कि ऐसा ना करो और सब सही हो जाएगा लेकिन मनीषा किसी की एक नहीं सुनती है इधर आर्यन जाता है अरमान और अभिरा के पास और बोलता है कि मैं आप लोगों से दूर नहीं जाना चाहता हूं।

अरमान दादी सा से बात करता है
मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए मैं गलती मानता हूं जीवन में कभी भी ऐसा अब नहीं होगा बस मुझे यहां से मत कहीं और भेजिए फिर अरमान बोलता है कि ठीक है हम चलकर दादी सा से बात करते हैं।और जाते है अरमान दादी सा से कहता है कि आर्यन को इतनी बड़ी सजा न दी जाए उसको यहीं पर पढ़ने दिया जाए और रहने दिया जाए लेकिन दादी सा अरमान से कहते हैं नहीं उसको अब यहां से जाना ही होगा।

मनीषा जी को तेज बुखार आ जाता है
इधर मनीष जी की तबीयत खराब हो जाती है उनको तेज बुखार आ जाता है विद्या जी उनके पास होती है उनकी देखभाल कर रही होती हैं। अरमान चाची जी से मिलना चाहता है लेकिन उनके चाचा जी बोलते हैं कि अभी मनीष से मिलना सही नहीं होगा क्योंकि वह बहुत टेंशन में है।
आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि क्या आर्य बोर्डिंग स्कूल जाएगा क्या अभिरा दोबारा जॉब करेगी और क्या चाचा जी को दोबारा केबिन मिल पाएगा।