Ye Rishta kya kehlata hai 19 November 24

Ye Rishta kya kehlata hai 19 November 24

डॉक्टर रूही को समझती है
19 नवम्बर एपिसोड की शुरूआत होती रूही डॉक्टर को बताती है की उसको बहुत प्रॉब्लम हो रही है डॉक्टर उसको समझती है कि इसके लिए कोई मेडिसिन नहीं है लेकिन रूही डॉक्टर से झगड़ा करने लगती है बोलती है मुझे किसी भी प्रकार से इस समस्या का सॉल्यूशन चाहिए मुझे बहुत दिक्कत हो रही है आप नहीं समझ रही आपकी ही वजह से मेरा बेबी अब इस दुनिया में नहीं रहा है इस पर डॉक्टर बहुत गुस्सा होती हैं। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। फिर रूही डॉक्टर से हाथ जोड़ती है कि मुझे कोई तो रास्ता बताइए मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है।

अभिरा रूही की तरफ हांथ फैलती है बच्चे को फीड कराने के लिए
तब तक अभिरा आ जाती है और डॉक्टर से बोलती है कि मेरा बेबी को मैं फीड नहीं कर पा रही हूं इसके लिए आप कोई मुझे रास्ता बताइए तब डॉक्टर बताते हैं कि इस समय तुम दोनों ही एक दूसरे का सहारा बन सकते हो इतना कहकर डॉक्टर वहां से चली जाती है घर वाले सभी कमरे के बाहर खड़े होके देख रहे होते हैं। फिर अभिरा रूही की तरफ बच्चे को गोद में लेते हुए हाथ फैलती है और रुही बच्चों को देखती है उसको थोड़ी सी दया आती है और वह बच्चे की तरफ आती है फिर धीरे से हाथ बच्चों की तरह बढ़ती है।

रूही बच्चे को फीड नहीं करती है कमरे से बाहर कर देती है
लेकिन वह बच्चे को नहीं छूती और अभिरा का हाथ पकड़ती है और उसको कमरे के बाहर कर देती है यह सब देखकर घर वाले काफी नाराज हो जाते हैं रोहित को यह अच्छा नहीं लगता है क्योंकि उसको पता होता है कि या उसी का बच्चा है। और रूही बोलती है कि मैं अपने बच्चे का हक किसी और के बच्चे को नहीं दूंगी चाहे कुछ भी हो जाए तुमने सारे हक तो ले लिए हैं फिर मैं अपने बच्चे का हक तुम्हारे बच्चे को कभी भी नहीं दूंगी इतना कहते हुए रूही दरवाजा अंदर से बंद कर लेती है।

मां अभिरा को समझती है की फार्मूला का दूध बच्चे के लिए सही नहीं
फिर अभिरा ना चाहते हुए भी फार्मूले का दूध बच्चों को पिलाती है इतने में मां आ जाती है और मना करती हैं लेकिन अभिरा बोलती है की मां मुझे अभी बच्चे को दूध पिला लेने दीजिए क्योंकि बच्चा रात से भूखा है और रो रहा है फिर अरमान मां से बोलता है की मां अभिरा जो कर रही है उसे करने दीजिए क्योंकि अभी बच्चे से ज्यादा उसके लिए और कुछ नहीं है फिर दादी सा विद्या जी को लेकर वहां से चली जाती हैं और अभिरा बच्चे को दूध पिलाती है और उसको लोरी सुनाती है और बच्चा सो जाता है इधर रोहित रूही के पास जाता है और उसको समझने की कोशिश करता है।

रूही रोहित से कहती है की वह नफरत करती है बच्चे और अभिरा से
लेकिन रूही समझने को तैयार नहीं होती है वह अभिरा के बच्चे से इतनी नफरत करती है कि उसे देखना तक नहीं चाहती है रोहित सच बताने की कोशिश करता है लेकिन बता नहीं पता है।रूही कहती है की तुम मेरे दुख में शामिल तो नहीं हो लेकिन अपने अरमान और अभिरा के साथ खुशी में जरूर हो तो ठीक है तुम उन्हीं के साथ रहो जाकर मेरा इस घर में रहना सही नहीं है मैं अपने घर जा रही हूं वहीं मुझे सही है। कम से कम वहां पर अभिरा और उसका बच्चा तो नहीं होगा मैं चैन से रहे तो सकूंगी। इधर रात में जब बच्चा और अरमान सो रहे होते हैं तो अभिरा जागती है।

अभिरा को एक सपना आता है जिसमे बच्चा रूही ले लेती है वह बहुत डर जाती है
और बोलती है कि मैं कभी भी तुमसे कुछ नहीं छुपाया है।एक और बात है जो सपने में आती है कि कोई बच्चा है जो बहुत रोता है और मैं अभी कल देखा है की रूही उस बच्चे को लेकर जा रही है जब रूही मेरे बच्चे को देखना पसंद नहीं करती है तो वह उसे लेकर क्यों जा रही है इतना कहकर सो जाती है लेकिन अरमान सुन रहा होता है उसको सच पता होता है।

आर्यन को स्कूल से निकाल दिया गया होता है
सभी घर वाले एक साथ बैठे हुए होते हैं तभी बोलते हैं आर्यन कहां है तो बताया जाता है कि आज उसका मैच है वह वही गया होगा फिर अचानक से आयरन और उसके कोच आते हैं और आयरन को पकड़ के लेके आते है और बोलते हैं कि इसको कॉलेज से निकाल दिया गया है सभी बोलते हैं ऐसा क्यों तब कोच बताते हैं कि इसके बैग से शराब की बोतल निकाली है। यह देखकर सभी चौंक जाते है।
आगे एपिसोड में दिखाते हैं कि क्या वह शराब की बोतल सच में आर्यन की ही थी या किसी और की और क्या अभिरा वापस कम पर जाएगी।