Ye Rishta kya kehlata hai 15 November 24

Ye Rishta kya kehlata hai 15 November 24

Ye Rishta kya kehlata hai 15 November 24

अभिरा बच्चे को कपड़े पहेना रही होती है

15 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है अभिरा से जहां पर अपने बच्चे को कपड़े पहेना रही होती है और दादी सा मनीषा जी और विद्या भी होती है। दादी सा अभिरा को समझती है की धीर धीरे तुम भी सब सही कर लोगी अभी शुरुआत है इसी लिए ऐसा लग रहा है। इधर अरमान बैठा होता है और वहा पर रोहित भी होता है। रोहित और अरमान दोनों ही सोच में डूबे होते है तभी रोहित से किसी पेपर पर शाइन करने के लिए आते है उसके चाचा जी लेकिन रोहित अपनी सोच ने डूबा होता है।

अरमान घर वालो पे गुस्सा होता है

फिर सभी घर वाले ये देखते है। और बच्चो से बोलते है की अपने रोहित को थोड़ा सा हंसाए उसको दूसरी बातो मे डाले जैसे ही बच्चे ये करते है। वैसे ही अरमान जोर से गुस्सा करता है। चिल्लाता है। सभी अचानक से दर जाते है। वह बोलता है की सब बंद करे ये सब करना जिसके उपर बीत रही होती है बच्चे के खोने का दर्द बस वही जानता है। और कोई नही। जिस बाप ने अपने बच्चों का अंतिम संस्कार किया हो बस या वही जान सकता है कि उसके दिल पर क्या बीत रही है।

सभी रोहित से माफी मांगते है

फिर सभी घर वाले रोहित से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि शायद अरमान सही बोल कहे रहे है हम लोग दर्द नहीं समझ पाए लेकिन यह बात अच्छी है कि अरमान रोहित कदर समझता है। लेकिन यह बात सिर्फ अरमान और रोहित ही जानते थे कि अरमान ने अपना बच्चा खोया है रोहित ने नहीं। अभिरा मन ही मन सोचती है कि कोई ना कोई बात है जो अरमान मुझसे छुपा रहा है। अपने बच्चों को लिए टहल रही होती है तभी मनीष जी आते हैं ।

अभिरा सोचती है की अरमान बच्चे से कटे कटे क्यू रहते है

और की वह ज्यादा न सोच नहीं और बच्चे का ख्याल रखें सभी लोग उसके साथ में हैं वह अपने आप को अकेला मत समझे। जिस पर अभिरा रहती है कि सब कुछ तो सही है लेकिन अरमान पहले सा नहीं है वह अब बदल चुका है पहले वह बहुत अच्छा था जब वह बच्चा इस दुनिया में नहीं आया था अब इस दुनिया में जब बच्चा आया है तो वह पता नहीं क्यों इसे कतरा रहा है। जिस पर मनीष जी बोलते हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है धीरे-धीरे करके सब सही हो जाएगा उसको थोड़ा टाइम ले लेने दो।

अभिरा पूछती है अरमान से की क्या वो कुछ छुपा रहे है मुझसे

वहां से सभी लोग चले जाते हैं और अभिरा सोचती है कि यह सही है वह अभी ऐसे ही है धीरे-धीरे वह सही हो जाएगा। अब रात हो चुकी थी और अरमान बालकनी में खड़े हुए कुछ सोच रहा था इतने में पीछे से अभिरा आ जाती है और अरमान को देखते हैं फिर अभिरा उसके पास आती है और उसे पूछती है कि कोई ना कोई बात है जो तुम मुझसे छुपा रहे हो ऐसा क्या है मुझे बताओ। जिस पर अरमान जवाब देता है कि ऐसा कुछ नहीं है वह कुछ नहीं छुपा रहा है।

डॉक्टर को फोन करके पूछने को बोलती है बच्चे की दवा के लिए

अभिरा बोलती है कि जब से बच्चा इस दुनिया में आया है तब से तुम उसको ना लेते हो ना उसके पास आते हो ऐसा क्यों। अरमान जवाब देता है कि वह अपने बच्चों को बहुत मानता है ऐसा कुछ नहीं है तुम इतना ना सोचो। अभिरा इस पर जवाब देती है कि तुम कुछ ध्यान नहीं देते हो अगर इतना ही ध्यान होता तो तुमको पता होता कि डॉक्टर से बच्चे की मेडिसिन के बारे में पूछना है और उसको क्या-क्या चीज चाहिए वह भी डॉक्टर से जानकारी करनी है इतने में अरमान बोलता है कि ठीक है मैं अभी बात कर रहा हूं ।

अरमान गुस्से से बाहर जाता है

तो अभिरा बोलती है कि ठीक है यहीं पर बात करो लेकिन अरमान वहां बात नहीं करता है और बाहर चला जाता है। और गुस्से से बाहर रखे हुए फूलों को फेंकता है और कुर्सियों को नीचे धकेल देता है इतने में रोहित आ जाता है और अरमान को रोकता है और बोलता है कि यह आप क्या कर रहे हैं तो वह बोलता है कि मैं खुद से नजर नहीं मिल पा रहा हूं वह तेरा बच्चा है ऐसा क्यों तुमने किया मैं किस-किस को क्या जवाब दूं। जिस पर रोहित बोलता है कि नहीं वह अब आपका बच्चा है ।

और आप उसके पिता हो मैं कुछ नहीं अब आपको अपने पिता होने का फर्ज निभाना है। और आप ही उसके पिता हैं मैं नहीं यह बात अपने दिमाग से निकाल दीजिए और जाइए अपने कमरे में। अरमान कमरे में जाता है और बच्चे को देखा है कि वह सो रहा था उसके करीब में लेट जाता है उस पर हाथ रखने की कोशिश करता है लेकिन हाथ नहीं रख पाता है फिर अभिरा बोलती है कि आप इतना टेंशन मत लीजिए और यहीं पर सो जाइए नीचे नहीं सोना है फिर वह बिस्तर पर ही सो जाता है।

आगे एपिसोड में दिखाते है कि बच्चे का नामकरण का दिन होता है और उधर रूही को होस आ जाता है और वह नीचे आ जाती है

Leave a Comment