Ye Rishta kya kehlata hai 14 November 24

Ye Rishta kya kehlata hai 14 November 24

रूही की तबियत बिगड़ती है

14 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है। घर वाले बहुत ही खुश थे क्योंकि अभिरा और अरमान का बच्चा घर में आ चुका था सभी लोग बहुत ही उसको प्यार कर रहे थे। इधर रूही को होश आ गया था। जैसे ही सबको यह बात पता चलती है की रूही को होश आ गया है सभी तुरंत ही उसके कमरे में जाते है अभिरा बोलती है की रूही की तबीयत खराब हो रही है कोई डॉक्टर को बुलाओ जल्दी से तभी रोहित तुरंत फोन मिलता है डॉक्टर को और डॉक्टर को जल्दी आने के लिए बोलता है।

डॉक्टर बताती है की रूही की तबियत में सुधार हो रहा है

क्योंकि अब रूही की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ रही थी। कुछ देर बाद डॉक्टर आ जाते हैं और सबको कमरे से बाहर जाने के लिए बोलती हैं और डॉक्टर रूही का चेकअप करती है। फिर डॉक्टर सबको बताती हैं की रूही की तबीयत अब पहले से बेहतर है और वह धीरे-धीरे इंप्रूव कर रही है और अगर भगवान चाहेंगे तो वह जल्दी ठीक हो जाएगी यह बात सुनकर सभी घर वाले बहुत ही खुश होते हैं। फिर मनीष जी अपने पोते को अपनी गोद में लेते हैं और उसको बहुत प्यार करते हैं ।

रोहित छोटा सा गिफ्ट देता है बच्चे को

और फिर रोहित भी उसको एक छोटा सा गिफ्ट देता है और बोलता है या तुम्हारे चाचा और चाची की तरफ से इतने में अभिरा बोलती है कि इससे काम नहीं चलेगा आपको इसको अपना ढेर सारा प्यार देना होगा।इतने में बच्चा पेशाब कर देता है फिर उसको वह अरमान को दे देते है यह देखकर रोहित वहा से चला जाता है अरमान उसकी तरफ देखा है और कुछ नहीं बोलता है। फिर अरमान रूही के कमरे में जाता है और बोलता है कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है हो सके तो मुझे माफ कर देना।

अरमान रूही से माफी मांगता है

मैने रोहित को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना और उसने ऐसा क्यू किया मुझे भी नही पता। इधर विद्या जी और घर के लोग लड्डू बना रहे थे इतने में दादी सा आ जाती हैं और बहुत गुस्सा करती है क्युकी अभी तक अरमान और अभिरा को माफ नही किया था और उनके खाने पीने को ध्यान नहीं दे रही थी। इधर अभिरा एक बुरा सपना देखते हैं देखती है कि कोई बच्चा बहुत जोर-जोर से रो रहा है और वह जब कमरे में जाती है तो दरवाजा बंद हो जाता है जिससे कि वह डर जाती है।

अभिरा अरमान से पूछती है की पिता बनकर कैसा लग रहा है

तभी अरमान आ जाता है और वह सारी बात अरमान को बताती है अरमान बोलता है कि तुम आराम करो। अभिरा अरमान से पूछती है कि तुमको कैसा लग रहा है बाप बनने पर जिस पर अरमान जवाब देता है कि वह चाहता है कि वह पूरे शहर में मिठाई बांटे लेकिन वह ऐसा कर नहीं पा रहा है जिस पर अभिरा बोलती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि तुमको ऐसा क्यों लग रहा है क्योंकि रोहित और रूही का बच्चा भी इस दुनिया में नहीं है।

अभिरा बच्चे के कपड़े बदलती है और मनीषा जी उसकी मदत करती है

और घर का माहौल बहुत ही दुखद है इसलिए तुमको ऐसा लग रहा है।और फिर वह वहां से चला जाता है। अभिरा सोचती है कि अरमान ने कोई जवाब क्यों नहीं दिया वह चला क्यों गया। अभिरा बच्चे को कपड़े चेंज करती है और उसके अच्छे से साफ सफाई कर रही होती है लेकिन उसको कुछ सही नहीं लग रहा था इतने में विद्या मां आ जाती है उसको पीछे से देख रही होती हैं जैसे ही वह आगे बढ़ते हैं वैसे पीछे से दादी सा और मनीषा आ जाती हैं फिर मनीषा से बोलती है कि वह अभिरा की मदद करें और मनीषा फिर उसकी मदद करती है।

आगे एपिसोड में देखेंगे की रोहित से उसके भाई और बहन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पूछते हैं इतने में अरमान बहुत ही गुस्सा हो जाता है।

Leave a Comment