Ye Rishta kya kehlata hai 12 November 24

Ye Rishta kya kehlata hai 12 November 24

अरमान सच नहीं बता पता है अभिरा को
12 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है अरमान और रोहित से अरमान रोहित की बात नहीं मानता है और अभिरा को सच बताने के लिए उसके रूम में जाता है। और सच बताने की कोशिश करता है लेकिन अभिरा की तबीयत सही ना होने के कारण नहीं बता पता है जिसकी वजह से वह रुक जाता है। रोहित या नहीं चाहता है कि यह सच भाभी को पता चले और वह अरमान को मना करता है किसी भी बात को बताने के लिए।

रोहित अरमान को समझता है
और फिर दोनों रूम के बाहर चले आते हैं और अरमान रोहित पर बहुत फिर गुस्सा होता है और बोलता है यह तुम बहुत गलत कर रहे हो वह तुम्हारा बच्चा है तुम उसके पिता हो तुम ऐसा नहीं कर सकते हो अपने बच्चों को अपने से दूर नहीं कर सकते हो तुम यह गलत कर रहे हो। जिस पर रोहित जवाब देता है कि मैं जो भी कर रहा हूं सही कर रहा हूं क्योंकि आप भाभी की तबीयत को देख रहे हो उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है उनका बहुत ही ब्लड लॉस हुआ है अगर उनको यह सच बताया गया तो उनकी तबीयत और बिगड़ सकती है भाभी को कुछ भी हो सकता है ।

अरमान रोहित को समझता है की तुम गलत कर रहे हो
और आप रूही को तो देख ही चुके हैं वह कोमा में है और पता नहीं कब तक कोमा में रहेगी और कब तक उसको होश आएगा क्या आप चाहते हैं कि मेरे बच्चे को मां का प्यार ना मिले। और जब भी रूही को होश आएगा तो हम दूसरे बच्चे के लिए ट्राई कर सकते हैं लेकिन भाभी की जो कंडीशन है उसमें आप रिस्क नहीं लेना चाहेंगे दूसरे बच्चे के लिए इसलिए आप इस बच्चे का पालन पोषण और शिक्षा आपकी और भाभी की जिम्मेदारी है।

मनीष जी और दादी सा डॉक्टर से मिलते है
इस पर अरमान बोलता है कि तुम फिर भी रोहित गलत कर रहे हो अपने बच्चों के साथ लेकिन रोहित नहीं मानता है और बोलता है कि या बिल्कुल सही है इस पर अरमान बोलता है कि इस बच्चे को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले हम तुमसे जरूर पूछेंगे। क्योंकि यह सबसे पहले तुम्हारा बच्चा है। इधर मनीष जी और दादी सा और डॉक्टर से मिलते हैं और डॉक्टर से पूछते हैं। दोनों बहू और बच्चे सही तो है तो इस पर डॉक्टर बोलती है कि क्या आपको रोहित और अरमान ने कुछ बताया नहीं तब वह बोलते हैं कि मुझे किसी ने कुछ नहीं बताया है मेरी किसी से बात नहीं हुई है।

रोहित डॉक्टर को सच बताने को मना करा करता है
और जैसे ही डॉक्टर बताने की कोशिश करती है कि हम अरमान का बच्चा नहीं बचा पाए हैं। वैसे ही पीछे से रोहित आ जाता है और बोलता है की मेरा बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा यह बात सुनकर घर वाले सभी रोने लगते हैं लेकिन डॉक्टर रोहित की तरफ देखता है और रोहित डॉक्टर को इशारा करता है कि वह चुप रहे और किसी को कुछ ना बताएं। कुछ देर बाद रोहित डॉक्टर से अकेले में मिलता है और बोलता है कि आप यह बात किसी को ना बताएं कि वह मेरा बच्चा है।

अभिरा रूही से मिलने के लिए जिद करती है
जिस पर डॉक्टर बोलती है कि वह आपका बच्चा है आप जो भी फैसला ले लेकिन ये बिल्कुल सही नहीं है। इतना कहते हुए डॉक्टर वहां से चली जाती हैं इधर अभिरा रूही के बारे में पूछती है और उसके बच्चे के बारे में लेकिन अरमान कुछ नहीं बताता है और बोलता है कि वह अभी आराम कर रही है उसको आराम करने दो तुमको भी डॉक्टर ने आराम करने के लिए बोला है लेकिन अभिरा इस बात को नहीं मानती और बोलती है कि मुझे रूही से मिलना है और उसके बच्चे से मिलना है।

अभिरा रूही से लिपट कर बहुत रोती है
वह इतना समझाने पर भी नहीं मानती है और रुही से मिलने के लिए चल देती है। और जैसे उसके रूम में पहुंचती है और उसको पता होता है की रूही कोमा में चली गई है उसको होश कब आएगा ये अब किसी को नहीं पता अभिरा रूही को लिपटकर रोने लगती है। और उसको उठने के लिए बोलती है और बहुत रोती है वह तरह-तरह की बातें करती है कि वह उसके साथ कभी भी झगड़ा नहीं करेगी और और बोलती है कि मेरा बच्चा को वह अपना बच्चा समझे।

अरमान अभिरा को बाते करता देख रूही से बाहर चला जाता है रोते हुए
लेकिन वह उससे बात करें उठ जाए और अच्छे से मस्ती करें हम दोनों रोया करती है और रूही को उठाने की कोशिश किया करती है यह सब देखकर अरमान वहां से बाहर चला जाता है और बहुत रोता है क्योंकि उसको पता है कि वह बच्चा रूही का है जिसे वह अपना समझ रही है।
आगे एपिसोड में हम देखेंगे की अभिरा और अरमान का घर पर स्वागत होता है और इधर रूही को होश आ जाता है