Ye Rista kya kehlata hai 11 November 24

Ye Rista kya kehlata hai 11 November 24

Ye Rista kya kehlata hai 11 November 24

रोहित पूछता है की रूही को कब तक होश आएगा

11 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है रोहित और उसके बच्चे से रोहित अपने बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए उसको प्यार करता है। और डॉक्टर से पूछता है रूही कब तक होश में आएगी जिस पर डॉक्टर जवाब देती है की रूही के सिर पर चोट होने के कारण थोड़ा टाइम लगेगा होश में आने के लिए। इधर अरमान जोर-जोर से रोता है जिसकी आवाज रोहित सुन लेता है और वह अरमान के पास जाता है। अरमान रोहित से बोलता है कि मैं अभिरा को क्या जवाब दूंगा वह बिना बच्चों के उसका क्या हाल होगा।

रूही की तबीयत अचानक खराब हो जाती है

मैं उसका किस प्रकार से सामना करूंगा उसको मैं क्या बताऊंगा कि उसके बच्चे के साथ क्या हुआ उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। अरमान और रोहित दोनों बात कर रहे होते हैं और रो रहे होते हैं तब तक पीछे से डॉक्टर बहुत तेजी से दौड़ती हुई रूही के रूम में जाती है यह देखकर अरमान और रोहित भी पीछे से रूही के रूप में पहुंचते हैं। रूही की तबीयत अचानक से बहुत बिगड़ गई थी उसको दौड़े जैसे पढ़ रहे थे। यह देखकर अरमान पूछता है की रूही को क्या हुआ है और रोहित भी पूछता है की रूही को क्या हुआ है।

डॉक्टर बताते की रूही कोमा में चली गई है

डॉक्टर बताती है की रूही के सिर पर चोट लगने के कारण हुआ कोमा में चली गई है। और उसको होश आएगा या नहीं और आएगा भी तो कब आएगा इसके बारे में हम अभी कुछ नहीं कर सकते। इतना सुनते ही रोहित को चक्कर आ जाता है। अरमान रोहित को पकड़ता है उसको बाहर ले जाकर बैठता है अब रोहित सोचता है कि अगर रूही को होश ना आया तो इस बच्चे का क्या होगा उसकी परवरिश कैसे होगी मां का हाथ उसके सर से छिन जाएगा वह मन ही मन यही सब सोचता है।

रोहित बोलता है की आपका बच्चा मेरे पास है भाभी

तब तक पीछे से नर्स आती है और बोलती है कि अभिरा को होश आ गया है इतना सुनते ही अरमान अभिरा के पास चला जाता है। अभिरा अरमान से पूछता है कि उसका बच्चा कहां है। जिस पर अरमान कोई भी जवाब नहीं देता है अभिरा जोर जोर से चिल्लाने लगती है कि उसका बच्चा कहां है। अरमान जब तक कुछ बोलते तब तक पीछे से रोहित बोलता है की भाभी आपका बच्चा मेरे पास है। रोहित बच्चों को लेकर अभिरा की गोद में दे देता है अभिरा बच्चे को लेकर बहुत प्यार करने लगती है।

अभिरा बच्चे को गोद में लेती है

अरमान जब तक कुछ बोलना तब तक रोहित उसको लेकर बाहर चला जाता है। अरमान रोहित से बोलता है कि तुमने ऐसा क्यों बोला यह तुम्हारा बच्चा है। जिस पर रोहित बोलता है की रूही को होश आएगा या नहीं किसी को नहीं पता मैं नहीं चाहता मेरे बच्चे को मां का प्यार ना मिले और भाभी उसे मां का प्यार देगी उसकी परवरिश बहुत अच्छी तरह से होगी ये मुझे पता है। और रोहित बोलता है कि यह बात किसी और को नहीं पता होनी चाहिए हम दोनों के सिवा।

रोहित नहीं चाहता है की अभिरा को सच पता हो

इधर घर पर सभी लोग बहुत ही चिंतित हो रहे होते हैं और दादी सा यह बात फोन पर सुन लेती है वो बहुत चिंता करती लेकिन वह किसी को नहीं बताती हैं।फिर दादी सा और मनीष जी हॉस्पिटल आ जाते हैं। इधर रोहित के समझाने पर भी अरमान नहीं समझता है और अभिरा के पास फिर से पहुंच जाता है और उसे बताने की कोशिश करता है कि यह हमारा बच्चा नहीं है।और रोहित नहीं चाहता है कि यह बात भाभी को पता चले।

आगे एपिसोड में देखेंगे कि क्या अरमान अभिरा से सच बता पाएगा या रोहित रोक पायेगा सच बताने से

Leave a Comment