Ye Rishta kya kahlata hai 10 November 24

Ye Rishta kya kahlata hai 10 November 24

अभिरा और रुही को आपरेशन रूम में लेके जाते है
10 नवंबर एपिसोड की शुरुआत होती है अभिरा और रुही से जो कि अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में होते हैं। और अरमान और रोहित बाहर बहुत ही टेंशन में होते हैं दोनों एक दूसरे को पकड़ कर बहुत ही इमोशनल हो जाते हैं। तभी इतने में ऑपरेशन थिएटर से निकलकर एक नर्स आती है जो कि उसके हाथ में दो कागज होते है। नर्स अरमान और रोहित से बोलती है कि हम मां और बच्चे में से किसी एक को ही बचा सकते हैं आप इन कागजों पर अपने शाइन कर दीजिए।

डॉक्टर अरमान और रोहित के शाइन लेती है पेपर पर
जिसको भी बचाना हो मां और बच्चे में से।अब रोहित और अरमान दोनों कागज को हाथ में लेकर सोचने लगते हैं दोनों एक दूसरे की तरफ देखते हैं और बैठ जाते हैं सोचते हैं कि किसको बचाए मां को या बच्चे को। फिर अरमान अभिरा को चुनता है और उधर रोहित भी रूही को चुनता है फिर रोहित जाकर अरमान से उसके हाथ से पेपर ले लेता है और जाकर डाॅक्टर को दे देता है। इधर घर पर सभी बहुत ही चिंतित होते हैं और सोचते है की अस्पताल में क्या हो रहा होगा।

डॉक्टर बताती है की हम किसी एक बच्चे को ही बचा पाए
क्योंकि अरमान और रोहित दोनों ही फोन नहीं उठा रहे थे। अरमान बार-बार ऑपरेशन थिएटर के बाहर से देखता है अंदर लेकिन उसको कुछ दिखाई नहीं देता है वह बहुत ही चिंतित होता है। वह बेचैन होता है इधर-उधर दौड़ता है। फिर काफी देर के बाद अंदर से डॉक्टर निकलती है और बताती हैं कि दोनों मां सुरक्षित है। यह बात सुनकर अरमान और रोहित बहुत खुश होते हैं दोनों एक दूसरे के गले लगते हैं। और वह दोनों जब डॉक्टर से पूछते हैं कि उनके बच्चे कैसे हैं तब डॉक्टर कुछ नहीं बोलती है।

अरमान अपना बच्चा खो चुका था
और इतना कहती हैं कि हम सिर्फ एक बच्चे को बचा पाए हैं। यह बात सुनते ही अरमान और रोहित दोनों शौक हो जाते हैं और एक दूसरे को देखने लगते हैं।फिर डॉक्टर अंदर जाती हैं और एक बच्चे को लेकर आते हैं वह बच्चा रोहित का था यह देखते ही अरमान समझ जाता है कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह बहुत रोने लगता है रोहित अपने बच्चों को अपनी गोदी में लेता है लेकिन अंदर ही अंदर वह बहुत ही दुखित था क्योंकि अरमान का बच्चा अब इस दुनिया में नहीं था।

अरमान अभिरा के पास जाकर रोता है
इधर अरमान की मां हॉस्पिटल फोन लगाती हैं और नर्स को बात करते हुए फोन से सुन लेती हैं कि वह किसी एक ही बच्चे को बचा पाई है।अब अरमान अभिरा के पास जाता है और उसका हाथ पकड़ कर खूब रोता है और माफी मांगता है कि वह अपने बच्चों को नहीं बचा पाया अभिरा अभी भी बेहोश थी। इतने में ही डॉक्टर आ जाती है और अरमान से कहती हैं कि इसमें आपकी कोई गलती नहीं अगर आप इंजेक्शन पहले भी ले आते तभी हम आपके बच्चे को नहीं बचा पाते क्योंकि आपका बच्चा पहले ही मर चुका था।

अरमान अपने बच्चे को एक बार देखता है गोदी में लेके
डॉक्टर अरमान से बोलते हैं कि क्या आप अपने बच्चों को एक बार देखना चाहते हैं अरमान बोलता है कि मैं बच्चों को नहीं देखना चाहता। लेकिन कुछ देर बाद जब नर्स बच्चों को लेकर जाने लगती है तब वह नर्स को रोक लेता है और बच्चा अपनी गोदी में ले लेता है। अब अरमान बच्चों को लेकर खूब रोता है और उससे माफी मांगता है कि वह उसे नहीं बचा पाया और उसके लिए क्या-क्या सपने उसने देखे थे सारे सपने टूट चुके है। अरमान बच्चों को लेकर बहुत रोता है।
अब आगे एपिसोड में देखेंगे कि अभिरा होश में आते ही अपने बच्चों को पूछती है अरमान से और क्या रोहित अपना बच्चा अभिरा को दे देगा।