Ye rishta kya kehlata hai written update 9 November 24

Ye rishta kya kehlata hai written update 9 November 24

अभिरा ने बेटा और बेटी पर दिया जवाब
हमने 9 नवंबर को देखा की कहानी की शुरूआत होती है घर का माहौल बहुत खराब होता है। सभी लोग रूही के ही बारे में बात कर रहे थे क्योंकि रूही घर से कहीं चली गई थी जिस पर रोहित बताता है कि वह बेटी और बेटा पता करने के लिए किसी बाबा के पास गई हुई है। घर में सभी लोग आपस में एक दूसरे से बात करते हुए कहते हैं कि वह ऐसा क्यों सोच रही है। बेटा और बेटी एक जैसी ही होते हैं। अभिरा बोलती है कि समाज में बेटी को लेकर इतना क्यों लोग बोलते हैं।

रूही का हुआ एक्सिडेंट
आज बेटियां कहां से कहां तक पहुंच गई है फिर भी लोग इसे नहीं समझते हैं और बेटी को लेकर ताने मारते हैं। अगर किसी लड़की को बेटा नहीं हुआ तो उसको समाज में अनेकों प्रकार के ताने सुनने पढ़ते हैं। फिर अरमान और रोहित रूही को ढूंढने के लिए निकल पड़ते हैं और रास्ते में कुछ देर पहुंचने के बाद देखते हैं की रूही का एक्सीडेंट हो चुका था और वहां पर एक लड़की खड़ी हुई होती है जो की क्योंकि उसको कर से बाहर निकालने की कोशिश कर रही होती है। रोहित रूही को देखते ही चीखने लगता है और रोने लगता है जोर-जोर से अरमान उसे लड़की को धन्यवाद देता है।

रूही को लेकर पहुंचते है अस्पताल
फिर रूही को लेकर दोनों अस्पताल के लिए निकल पड़ते हैं। और रास्ते से अरमान घर में फोन करता है और बताता है कि रूही का एक्सीडेंट हो चुका है हम उसको अस्पताल लेकर जा रहे हैं। अब यह बात सुनते ही पूरे घर में दुखी का माहौल छा जाता है घर के सभी लोग तुरंत अस्पताल के लिए चल पड़ते हैं। इधर अरमान और रोहित रूही को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं और उसको तुरंत ही भर्ती कर लिया जाता है। रूही की कंडीशन बहुत ही खराब थी।

डॉक्टर और अरमान रोहित की बातचीत
डॉक्टर बोलती है की रूही को बचाने के लिए बस एक इंजेक्शन की जरूरत है अगर वह इंजेक्शन मिल गया तो हम रूही को बचा सकते हैं तब अरमान बोलता है डॉक्टर बताइए हम उसे इंजेक्शन को लेकर आएंगे वह इंजेक्शन किसके पास है तब डॉक्टर बताती है कि आपकी बीवी अभिरा के लिए वह इंजेक्शन रखा गया है अगर आप वह इंजेक्शन दे दे तो हम रूही को बचा सकते हैं इतने में अरमान सोचने लगता है

अस्पताल में अभिरा को हुआ पेट में दर्द
तब तक पीछे से आवाज आती है कि वह इंजेक्शन रूही को दे दीजिए यह और कोई नहीं था अभिरा ही थी। इतना सुनते ही रोहित की आंखों में आंसू आ जाते हैं क्योंकि अभिरा ने जो काम किया था वह कोई भी मां नहीं कर सकती थी। और रोहित अपनी भाभी के गले लग जाता है और उनको धन्यवाद बोलता है। तभी बातों बातों में ही अचानक से अभिरा के पेट में दर्द होने लगता है और बहुत ही ज्यादा दर्द उसका था उसको तुरंत स्ट्रेचर पर लिटाया जाता है डॉक्टर आती है और उसको देखती हैं।

अरमान सबको समझा के घर जाने को बोलता है
घर वाले डॉक्टर से कहा सुनी करने लगते हैं डॉक्टर इतने में गुस्सा हो जाती हैं और बोलती हैं आप लोग चुप रहिए और यहां से जाइए मरीज के साथ एक लोग रुकेंगे। तब अरमान और रोहित सबको समझाता है और घर जाने के लिए बोलता है सभी रोहित और अरमान की बातें सुनकर घर चले जाते हैं। और अभिरा को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जाता है क्योंकि उसको लेबर पेन शुरू हो गया था।

अरमान हांथ जोड़ता और मिन्नते करता है इंजेक्शन के लिए
डॉक्टर बताती है कि अभीर को वह इंजेक्शन चाहिए जिससे उसकी और उसकी बच्चों की जान बचाई जा सके बस वह इंसान दो ही था जो की अभिरा ने रूही को दे दिया था अब वह इंजेक्शन एक और बचता है जो कि इस अस्पताल में एक मरीज के पास था जिसकी डिलीवरी में अभी टाइम था अरमान उन लोगों के पास जाकर विनती करता है मिन्नते करता है कि वह इंजेक्शन उनको दे दे जिससे उनकी बीवी और बच्चे की जान बचाई जा सके।

पूजा की थाली गिर जाती है दादी सा से
फिर वह लोग इतना अरमान के बोलने और समझाने के बाद इंजेक्शन दे देते हैं इंजेक्शन को लेकर तुरंत डॉक्टर को अरमान देता है। इधर घर पर सभी लोग पूजा करते हैं और अचानक से पूजा की थाली गिर जाती है सभी लोग या अब शगुन देखकर हैरान हो जाते हैं। और इधर अभिरा और रूही की कंडीशन बहुत ही खराब होती है। डॉक्टर अरमान और रोहित को बोलती है कि आप दोनों अपनी बीवी और बच्चे में से किसी एक को ही चुनना होगा हम किसी एक ही जान बचा सकते हैं।
हम आगे एपिसोड में देखेंगे की अरमान और रोहित बीबी और बच्चे में से किसको चुनते है