कहानी तीन बहनों की

हम आज तीन बहेनाें की कहानी के बारे में जानेंगे। कहानी तीन बहनों की

कहानी तीन बहनों की

आज की कहानी में हम देखेंगे की तीन सगी बहनें होती है जिनमें से एक बड़ी बहन होती है जो बहुत सुंदर होती है और दुसरी बहन कम सुंदर लेकिन घर की पूरी जिम्मेदारी उठाने वाली होती है और जिसका नाम दिव्या होता है।और घर भी संभालती है और बाहर जाकर नौकरी भी करती है इन तीनों के माता पिता गुजर गए होते है इसलिए दूसरे नंबर वाली दिव्या ही घर और बाहर दोनों संभालती है और छोटी बहन अंजली जो है वह बैसाखी लेकर चलती है क्योंकि उसका एक पैर सही नही होता है ।

एक दिन बड़ी बहन गौरा का रिश्ता आता है लेकिन वह मना कर देती है बोलती है कि यह लड़का मेरे लिए अच्छा नहीं है इसलिए मैं ऐसे शादी नही करूंगी।तभी फिर लड़के वाले चले जाते है। तभी दिव्या और अंजली अपनी बहन गौरा से नाराज हो जाते है की कहीं भी आपको कोई लड़का पसंद नहीं आता है तभी गौरा कहती है की वाह मेरे टाइप का नहीं हैं और हम दोनो बहुत अलग हैं फिर ऐसे ही कुछ समय बीतता जाता है ।

फिर एक दिन बड़ी बहन गौरा के लिए छोटी बहन दिव्या रिश्ते की बात कहीं और करती है फिर सब लोग देखने आते है और फिर से गौरा कहती है की जैसा लड़का मुझे चाहिए ये वैसा लड़का नहीं है हर लड़की का सपना होता है जैसे वैसे ही मेरा भी सपना है की जिससे मेरी शादी हो उसके पास पैसा घर गाड़ी सब हो लेकिन इनके पास ऐसा कुछ भी नही है इसलिए मैं शादी नही करूंगी।

कहानी तीन बहनों की

तभी फिर से सब लड़के वाले नाराज होकर चले जाते है।और बोलते हैं की पहले ही बता दिया होता तो हम आते ही नहीं।फिर सभी बहने अपने अपने काम में लग जाती है छोटी वाली बहन अपनी पढ़ाई करती है और गौरा खुद को सुंदर बनाने में लगी होती है और दिव्या मोबाइल शॉप में काम करती है एक दिन दिव्या को शॉप से आने में ज्यादा समय हो गया तभी उसको वो लड़का मिला जिसको गौरा ने मना किया था उसने बोला अरे दिव्या तुम यहां इतने समय क्या कर रही हो तो वह बोलती है की आज काम ज्यादा था इस लिए समय ज्यादा हो गया तो वह लड़का जो होता है उसका नाम रोहित होता है

वह बोलता है चलो मैं तुम्हें तुम्हारे घर तक छोड़ दूं।क्योंकि समय ज्यादा हो चुका है अब कोई साधन भी नही मिलेगा तुमको तभी दिव्या रोहित के साथ घर आ जाती है रोहित दिव्या को छोड़कर अपने घर वापस चला जाता है। और फिर रोहित के घर वाले रोहित के लिए दिव्या का हाथ मांगने आते है तभी दिव्या और रोहित दोनो शादी के लिए राजी हो जाते है और फिर धीरे धीरे रोहित के पास वो सभी चीजें हो जाती हैं जो गौरा बताती है।

कहानी तीन बहनों की

जब रोहित के पास वह सब कुछ हो जाता हैं। तभी गौरा पछताने लगती है की रोहित से शादी के लिए मना करके मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है तभी गौरा बड़ी ही चालाकी से दिव्या से कहती है की तुम रोहित से शादी करने के लिए मना कर दो नही तो मैं अपनी जान दे दूंगी। तो दिव्या कहती है अब ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि मैं और रोहित दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है तभी तभी गौरा मरने का नाटक करती है।

और फिर कुछ समय बाद बड़ी ही चालाकी से दिव्या का एक्सीडेंट करवा देती है और किसी को पता भी नही चलता है लेकिन जिस दिन रोहित और गौरा की शादी हो रही होती है तभी छोटी बहन अंजली को पता चल जाता है की गौरा ने ही मेरी बहन दिव्या को मारा है तभी वह पुलिस बुला लेती है और जो रिंग दिव्या के हाथ में थी वही रिंग गौरा के हाथ में होती है जिस वजह से गौरा पकड़ी जाती है। और फिर गौरा और रोहित की शादी नही होती है और गौरा जेल चली जाती है।

Please follow us for more latest interesting story’s  https://www.instagram.com/kitabi.sayari & www.reviewadda24.com

Leave a Comment