एक प्रेत आत्मा की कहानी

दोस्तो आज हम एक प्रेत आत्मा की कहानी के बारे में जानेंगे जो की मरने के बाद भी अपना प्यार पाना चाहती है।एक प्रेत आत्मा की कहानी

एक प्रेत आत्मा की कहानी

चलिए शुरू करते है ये कहानी एक शहर की जहां पे एक पति अर्जुन और पत्नी मोनी रहते है। एक दिन अचानक से मोनी को कोई पीछे से धक्का दे देता है और वह नीचे गिर जाती है लेकिन वह बच जाती है। अब वह अपने पति से घूमने के लिए बोलती है तो उसका पति बाहर लेके जाता है अर्जुन का एक घर शहर के बाहर होता है अब दोनो वहा चले जाते है लेकिन पहुंचते ही मोनी को दर का एहसास होता है उसको लगता है की यहां किसी आत्मा का साया है लेकिन पति इस बात को टाल देता है।

फिर वह आत्मा मोनी को परेशान करने लगती है। फिर मोनी के तांत्रिक से मिलती है। और फिर उसके साथ आता है। और घर में एक अपनी तंत्र विद्या से दीपक जलाता है और फिर वह आत्मा उसी दीपक के द्वारा आती है । तब वह तांत्रिक डर जाता है क्युकी आत्मा बहुत शक्तिशाली थी। तांत्रिक के शक्ति कम पड़ जाती है वह भाग जाता है।

फिर मोनी उसी तांत्रिक के पास जाती है और आत्मा से बात करने के लिए पूछती है। तब वह एक मंत्र बताता है जिससे आत्मा उसके सामने आ जाती है । तब वह बताती है की अपने पति से पूछना की मैं कौन हूं वो सब कुछ बताएगा और उस आत्मा का नाम जिया होता है। अब उसका पति आता है मोनी ने पूछा की इस घर में एक आत्मा है तुमको ये बात पता है बस ये बताओ की वह कौन है। तुमको सब पता है उसके बारे में अब अर्जुन समझ चुका था। की मोनी को सब पता हो गया है।

एक प्रेत आत्मा की कहानी

तब अर्जुन बताता है। यह बात उस समय की जब वह काम से शहर के बाहर आया हुआ था और एक दिन अचानक से उसपे कुछ लोगो ने हमला कर दिया था तब जिया ने मुझे बचाया था। और फिर वह मेरे साथ इसी घर में आई थी। फिर जिया को मुझसे प्यार हो गया और वह मुझसे मिलने लगी। फिर एक दिन हम दोनो साथ में रात गुजरे लेकिन जब मुझे पता चला की जिया की तो शादी होने वाली है वो भी मेरे ही पिता जी से दूसरी तब मैने उससे बात की तुमने ये क्यू किया तुमको तो पता था की मैं इन्ही का बेटा हूं।

तब वह बोलती है की मुझे रुपए चाहिए था। जो तुम्हारे पापा से मिला और प्यार नही मिला। वो तुमसे मिला अब मैं तुमको प्यार करने लगी हूं। ये बात सुनकर वह बोलता है की मैं सारी सच्चाई अपने पापा को बता दुंगा। वह बोलती है ठीक है बता दो। वह सच बताने को जाता है। जैसे ही बताने चलता है वैसे ही जिया उसके पापा को मार देती है और अर्जुन के पापा की मृत्यु हो जाती है अब अर्जुन को गुस्सा आ जाता है और गुस्से में जिया को धक्का दे देता वह जाके पत्थर से टकरा जाती है

और उसकी भी मृत्यु हो जाती है अब वह तुरंत दोनो की लासो को लेकर जाता है और जला देता है लेकिन जिया तभी मरी नहीं होती है वह पानी में गिर जाती है और फिर वह उसके पीछे फिर घर आ जाती है अधजली होती है अब अर्जुन उसको फिर से मरता है और मार ने के बाद उसको उसी घर में नीचे दफन कर देता है। लेकिन उसकी आत्मा को शांति नही मिलती है अब वह बदला लेना चाहती है वो भी तुमसे तुमको मरना चाहती है।

एक प्रेत आत्मा की कहानी

तब मोनी बोलती है की इतना सब कुछ होने के बावजूद तुमने मुझे कुछ नहीं बताया तब अर्जुन अपनी गलती मानता है । अब मोनी उसकी लाश को जलने के लिए जाती है। नीचे वैसे ही उसकी आत्मा ने उसपे हमला कर दिया और अर्जुन को भी घायल कर दिया था। मोनी के पास तांत्रिक का दिया हुआ ताबीज था जिससे की आत्मा की शक्ति उसके सामने कम हो जाती है। अब वह लाश के पास पहुंच कर उसको निकलती है नीचे से फिर उसको जला देती है। अब जिया की आत्मा उसी अपने शारीर में प्रवेश कर जाती है ।

फिर दोनो अर्जुन और मोनी की जान बच जाती है। और जिया के आत्मा को मुक्ति मिल जाती है। अब वो दोनो अच्छे से उसी घर में रहने लगते है।

Please follow us for more latest interesting story’s  https://www.instagram.com/kitabi.sayari & www.reviewadda24.com

Leave a Comment